मुजफ्फरपुरः रेल हादसा टला, ट्रैक मैन की सूझबुझ से टली दुर्घटना, 6 इंच चटक गई थी रेल पटरी

By एस पी सिन्हा | Published: July 10, 2022 04:10 PM2022-07-10T16:10:26+5:302022-07-10T16:11:12+5:30

कंट्रोल रूम से ट्रेन के लोकोपायलट को इसकी सूचना मिली. इसके बाद लोकोपायलट ने ट्रेन को आनन-फानन में रोक दिया. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

Muzaffarpur Rail accident averted track man 6 inches cracked rail track bihar patna 05253 Muzaffarpur Patliputra Memo Passenger | मुजफ्फरपुरः रेल हादसा टला, ट्रैक मैन की सूझबुझ से टली दुर्घटना, 6 इंच चटक गई थी रेल पटरी

फिश प्लेट लगाकर रेल पटरी को दुरुस्त किया गया.

Highlights ट्रैक मैन की सूझबूझ से यह बड़ी घटना होते-होते बच गई. अचानक ट्रेन रोके जाने से यात्रियों में भय हो गया. इंजीनियरिंग विभाग व रेल के अधिकारी के साथ कर्मी भी मौके पर पहुंचे.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर रामदयालु के पास रेल पटरी करीब 6 इंच चटक गई थी. चटकी हुई पटरी पर नजर निगरानी कर रहे ट्रैक मैन की पड़ी.

 

इसके बाद इसकी सूचना स्टेशन मास्टर रामदयालु, स्टेशन अधीक्षक, कंट्रोल रूम को दी. इस बीच 05253 मुजफ्फरपुर पाटलीपुत्रा मेमो पैसेंजर आ रही थी. कंट्रोल रूम से ट्रेन के लोकोपायलट को इसकी सूचना मिली. इसके बाद लोकोपायलट ने ट्रेन को आनन-फानन में रोक दिया. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

इसतरह से ट्रैक मैन की सूझबूझ से यह बड़ी घटना होते-होते बच गई. इधर, अचानक ट्रेन रोके जाने से यात्रियों में भय हो गया. कुछ देर बाद इंजीनियरिंग विभाग व रेल के अधिकारी के साथ कर्मी भी मौके पर पहुंचे. फिश प्लेट लगाकर रेल पटरी को दुरुस्त किया गया. अचानक ट्रेन रोके जाने के कारण यात्रियों के बीच भय हो गया. इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे ट्रेन रुकी रही. तेजी से रेल पटरी को दुरुस्त करने के बाद मेमो पैसेंजर ट्रेन को धीरे-धीरे निकाला गया.

रेलवे सूत्रों का कहना है कि दिन में तेज धूप के कारण रेल पटरी काफी गर्म हो जाती है और रात में जब वातावरण ठंडा होता है तो रेल पटरियां सिकुड़ती हैं, इसके कारण पटरियों में दरारें आ जाती हैं. इन्हीं कारणों से रेल पटरी चटकी है. वहीं एक अधिकारी का कहना है कि यह एक सामान्य बात है. रेल पटरी की मरम्मत कर उसे दुरुस्त कर दिया गया है. इधर, तेज धूप और गर्मी में यात्री परेशान रहे.

Web Title: Muzaffarpur Rail accident averted track man 6 inches cracked rail track bihar patna 05253 Muzaffarpur Patliputra Memo Passenger

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे