मुजफ्फरपुर कांड के बाद पुलिस ने एक और शेल्टर होम पर मारा छापा, चार लड़कियां लापता

By एस पी सिन्हा | Published: August 10, 2018 07:11 PM2018-08-10T19:11:01+5:302018-08-10T19:11:33+5:30

यहां बता दें टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) की ऑडिट की 15 मार्च को बिहार सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैसे मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में छोटी-छोटी बच्चियों का यौन शोषण किया जाता रहा है।

Muzaffarpur case: Police Raid another shelter home in bihar, for girls missing | मुजफ्फरपुर कांड के बाद पुलिस ने एक और शेल्टर होम पर मारा छापा, चार लड़कियां लापता

मुजफ्फरपुर कांड के बाद पुलिस ने एक और शेल्टर होम पर मारा छापा, चार लड़कियां लापता

पटना,10 अगस्त:बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर में स्थित एक बालिका अल्पवास गृह में पुलिस ने आज छापा डाला। इस अल्पवास गृह के बारे में पुलिस को कुछ संदिग्ध सूचना मिली थी। मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरत रही पटना पुलिस ने गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद आज दोपहर राजीव नगर के एक शेल्टर होम में छापेमारी की।

बताया जाता है कि अल्पवास गृह के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने वहां रहनेवाली कुछ लड़कियों के गायब होने की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन पर की थी। पुलिस ने लगभग दो घंटे तक वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि यहां रहने वाली चार लडकियां अपनी मर्जी से कहीं बाहर निकल गईं थी, लेकिन वे सभी वापस आ चुकी हैं। पुलिस ने अल्पवास गृह के भीतर मौजूद सुविधाओं का भी जायजा लिया और संचालकों को व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल कुमार ने गुरुवार को ही सभी जिलों के बाल संरक्षण अधिकारियों और समाज कल्याण के सहायक निदेशकों के साथ हाई उच्चस्तरीय बैठक कर अल्पवास गृह के औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया था।

वहीं, आज ही राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की एक टीम बिहार पहुंची है, जो कुछ जिलों में अल्पवास गृहों का जायजा लेगी। इस सिलसिले में टीम के तीन सदस्य मुजफ्फरपुर के दौरे पर हैं जहां के बालिका गृह में हुए रेप कांड ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। 

यहां बता दें टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) की ऑडिट की 15 मार्च को बिहार सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैसे मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में छोटी-छोटी बच्चियों का यौन शोषण किया जाता रहा है। इस मामले में विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। जिसके बाद राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। 28 जुलाई को सीबीआई की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस हाई प्रोफाइल केस में ब्रजेश ठाकुर समेत कई आरोपी जेल में है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Muzaffarpur case: Police Raid another shelter home in bihar, for girls missing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे