2 साल की बच्ची से रेप, 50 साल का व्यक्ति गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर की घटना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 18, 2024 21:07 IST2024-09-18T21:07:53+5:302024-09-18T21:07:53+5:30
Muzaffarnagar CRIME: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार को दो साल की एक बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बच्ची के घर में किराएदार के तौर पर रह रहा था।

2 साल की बच्ची से रेप, 50 साल का व्यक्ति गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर की घटना
Muzaffarnagar CRIME: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार को दो साल की एक बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बच्ची के घर में किराएदार के तौर पर रह रहा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने यहां बताया कि नयी मंडी थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाले शिव कुमार (50) नामक व्यक्ति ने अपने मकान मालिक के घर की दो साल की एक बच्ची को खेलने के बहाने अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि बच्ची के परिजनों ने वारदात के बाद शिव कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (2) (बारह साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।