Muzaffarnagar Encounter: बिहार के वॉन्टेड गैंगस्टर का मुजफ्फनगर में एनकाउंटर, यूपी-बिहार STF ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन
By अंजली चौहान | Updated: June 6, 2024 10:28 IST2024-06-06T10:27:46+5:302024-06-06T10:28:05+5:30
Muzaffarnagar Encounter: मुठभेड़ में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उसके सिर पर 2 लाख रुपये का इनाम था।

Muzaffarnagar Encounter: बिहार के वॉन्टेड गैंगस्टर का मुजफ्फनगर में एनकाउंटर, यूपी-बिहार STF ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन
Muzaffarnagar Encounter: उत्तर प्रदेश और बिहार के विशेष कार्य बल ने एक कुख्यात गैंगस्टर को मार गिराया है। साझा ऑपरेशन के तहत किए गए एनकाउंटर में वॉन्टेड गैंगस्टर नीलेश राय को गोली मारी गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। यह घटना मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2.25 लाख रुपये के इनामी बिहार के बदमाश नीलेश राय को मार गिराया गया।
बिहार का रहने वाला नीलेश राय
अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले राय के खिलाफ 16 मामले दर्ज थे। वह हत्या, लूट और जबरन वसूली समेत कई मामलों में आरोपी था। उन्होंने बताया कि आज यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार एसटीएफ के संयुक्त अभियान में मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई।
अधिकारी ने बताया, "मुठभेड़ में बिहार का कुख्यात अपराधी नीलेश राय, जो बेगूसराय का रहने वाला है और जिस पर बिहार सरकार ने 2.25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।"
Uttar Pradesh: Wanted criminal from Bihar, Nilesh Rai killed in a joint operation of Noida Unit of UP STF and Bihar STF in Ratanpuri Police Station area of Muzaffarnagar. He was critically injured in the encounter, admitted to hospital and died during medical treatment. He was… pic.twitter.com/gdC2wVrmQo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2024
उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को जब पुलिस की एक टीम ने बेगूसराय में उसके ठिकाने पर छापा मारा तो राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिहार पुलिस की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की और भाग गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।