UP: मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद एकजुट हुआ पूरा गिरोह, कभी भी शुरू हो सकता है गैंगवार

By स्वाति सिंह | Published: July 16, 2018 08:45 AM2018-07-16T08:45:00+5:302018-07-16T09:57:27+5:30

मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद से माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह के सभी सदस्य एकजुट होते दिख रहे हैं। इससे यह बात साफ़ होती है कि गैंग बदला लेने की ताक में है।  

Munna Bajrangi murder case, sunil rathi, vicky sunheda, STF, baghpat jail, uttar pradesh | UP: मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद एकजुट हुआ पूरा गिरोह, कभी भी शुरू हो सकता है गैंगवार

After Munna Bajrangi Murder by Sunil Rathi chances of Gang war in Uttar Pradesh

बागपत, 16 जुलाई: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या करने वाले अपराधी सुनील राठी पर एसटीएफ ने नजर बना रखी है। सुनील राठी के साथ-साथ एसटीएफ ने उसके पूरे गिरोह पर भी निशाना बनाया है। हत्या के मामले में एसटीएफ को गैंगवार की आशंका है। यही वजह है कि अब एसटीएफ राठी के गैंग और इसके फाइनेंसरों के बारे में पता लगाने में जुटी है। खबरों की मानें तो मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद से माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह के सभी सदस्य एकजुट होते दिख रहे हैं। इससे यह बात साफ़ होती है कि गैंग बदला लेने की ताक में है।

ये भी पढ़ें: बागपत जेल में विक्की सुन्हैड़ा ने दी थी मुन्ना बजरंगी को वेलकम पार्टी, अगली सुबह मारी गई 9 गोलियाँ 

बताया जा रहा है कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उसकी लाश को सामने रखकर सुनील राठी ने जमकर डांस किया। मुन्ना की मौत हो जाने के बाद भी सुनील उसे गोलियां मारता रहा। मौका-ए-वारदात से पुलिस को गोलियों के 10 खोखे मिले हैं। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत के बाद मुन्ना को गाली मारे जाने की बात की पुष्टि हुई थी।हालांकि फिलहाल कुख्यात गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोपी सुनील राठी बागपत की जेल से फतेहगढ के केन्द्रीय कारागार स्थानांतरित कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सहमे मुख्तार अंसारी, जेल में इन गैंगस्टर्स की भी अटकी सांसें!

9 जुलाई को उत्तर प्रदेश की बागपत जिला जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रविवार (8 जुलाई) को ही मुन्ना बजरंगी को झांसी जेल से बागपत जेल ट्रांसफर किया गया था। ट्रांसफर के अगले दिन बागपत में रेलवे से जुड़े एक मामले में कोर्ट में सुनावई होनी थी। इसी वजह से  रविवार की रात 9 बजे ही मुन्ना बजरंगी को बागपत जेल में शिफ्ट किया गया था। हत्या के बाद एडीजी ने बताया, वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में सक्रिय गैंग का मुखिया की जेल में सुनील राठी और मुन्ना बजरंगी की गाली-गलौच और हाथापाई हुई थी, जिसके बाद सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी को गोली मार दी। घटना के बाद बागपत जेल के जेलर और 2 वॉर्डन को भी निलंबित कर दिया गया है। हत्या की तफ्तीश के जारी है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
After Munna Bajrangi's death, all the members of the gang of Mafia-Don Mukhtar Ansari seem to be united. This makes it clear that the gang is in a position to take revenge and there is chances of Gang war in Uttar Pradesh.


Web Title: Munna Bajrangi murder case, sunil rathi, vicky sunheda, STF, baghpat jail, uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे