मुंबई: महिला ने बनाया मास्टर प्लान, भोजपुरी गायक को चखाया ऐसा मजा कि जिंदगी भर नहीं भूलेगा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 26, 2018 01:33 PM2018-01-26T13:33:24+5:302018-01-26T14:52:28+5:30

मुंबई की महिला ने स्टॉकर से निपटने के लिए किया प्यार का नाटक कर ऐसा फंसाया कि उसका दिमाग खुल गया होगा।

Mumbai: Woman thought lesson to stalker and get him nabbed | मुंबई: महिला ने बनाया मास्टर प्लान, भोजपुरी गायक को चखाया ऐसा मजा कि जिंदगी भर नहीं भूलेगा

मुंबई: महिला ने बनाया मास्टर प्लान, भोजपुरी गायक को चखाया ऐसा मजा कि जिंदगी भर नहीं भूलेगा

मुंबई के नालासोपारा में 30 वर्षीय महिला ने स्टॉकर (तरह-तरह से पीछा करने वाला) से निपटने के लिए मास्टर प्लान बनाया। 35 वर्षीय चिंटू सिंह प्रीतम नाम का एक व्यक्ति महिला को एक महीने से ज्यादा समय से परेशान कर रहा था। ये व्यक्ति पागलों की तरह महिला को लगातार फोन और मेसेज कर रहा था। इन सब से परेशान होकर महिला ने उससे सबक सिखाने की ठान ली। आखिरकार महिला ने उस व्यक्ति से प्यारा का नाटक करने का का फैसला लिया।

जनवरी 23 को महिला ने प्रीतम से नालासोपारा स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया। इस व्यक्ति की पहचान भोजपुरी गायक और उत्तर प्रदेश का स्टेज पेर्फोमर के रूप में हुई है। प्रीतम ने तुरंत पास के किसी होटल में चलने का सुझाव दिया। इसके बाद महिला ने उससे थप्पड़ जड़ दिया। जिससे देखकर आस-पास के लोगों उससे तुलींज पुलिस के हवाले कर दिया।

बाद में महिला ने बताया, 'इसे मेरा नंबर आसानी से मिल गया होगा क्योंकि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं, बहुत सारे लोग मेरे संपर्क में हैं। पिछले महीने अचानक ही मेरे मोबाइल नंबर पर अज्ञात मैसेज आने शुरू हो गए। शुरू में तो मैंने नजरअंदाज किया लेकिन जब हद से ज्यादा उसके मेसेज बढ़ गए तो मैंने उससे चेतावनी भी दी। बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

महिला ने यह भी कहा, 'हालाकिं मेरे काम की वजह से मुझे हर वक्त उपलब्ध रहना पड़ता है इसलिए मेरे घर वालों को मुझ पर शक नहीं हुआ, लेकिन मैं दर गई थी क्योंकि ये दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था। इसलिए मैंने उसे एक सबक सिखाने का फैसला किया और प्यार करने का नाटक किया। मैंने उसे स्टेशन पर मिलने के लिए कहा।'

Web Title: Mumbai: Woman thought lesson to stalker and get him nabbed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे