प्लेटफॉर्म पर सो रही पत्नी को ट्रेन के आगे धकेल उसे मार डालने के आरोप में पति गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई थी पूरी वारदात

By भाषा | Updated: August 23, 2022 11:18 IST2022-08-23T11:18:38+5:302022-08-23T11:18:38+5:30

ट्रेन के आगे धकेलकर पत्नी को मार डालने का आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी घटना पालघर जिले में वसई रोड रेलवे स्टेशन पर हुई थी। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात के आधार पर पुलिस ने पति को पकड़ा है।

Mumbai Thane shocking video, man arrest for killing wife by pushing her before moving train | प्लेटफॉर्म पर सो रही पत्नी को ट्रेन के आगे धकेल उसे मार डालने के आरोप में पति गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई थी पूरी वारदात

पत्नी को ट्रेन के आगे धकेलने के बाद बच्चों को लेकर भागता शख्स (फोटो- वीडियो ग्रैब)

ठाणे (महाराष्ट्र): ठाणे पुलिस ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे धकेलकर उसे मार डालने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना पड़ोसी पालघर जिले में वसई रोड रेलवे स्टेशन की है।

सोमवार को सुबह करीब चार बजे हुई यह घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें एक व्यक्ति अपनी सो रही पत्नी को जगाता नजर आ रहा है, फिर वह उसे प्लेटफॉर्म के किनारे तक घसीटता है और स्टेशन पर आ रही अवध एक्सप्रेस ट्रेन के सामने पटरियों पर धकेल देता है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित हो गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसके क्षत-विक्षत शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने के बाद व्यक्ति अपने दो बच्चे और बैग लेकर वहां से भागता भी नजर आ रहा है। बाद में उसे ठाणे के कल्याण से मुंबई के दादर जा रही ट्रेन में चढ़ते देखा गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार देर रात ठाणे के भिवंडी में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला अपने पति के एक दोस्त के साथ दो दिन के लिए बाहर गई थी, जिससे वह नाराज था और इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिला है कि व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी वजह उसने इस घटना को अंजाम दिया। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) संदीप भाजीभाकरे ने आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस दल की सराहना की है।

Web Title: Mumbai Thane shocking video, man arrest for killing wife by pushing her before moving train

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे