जानें कैसे गिरफ्तार हुआ 1993 मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी मोहम्मद लंबू

By भाषा | Published: June 1, 2018 08:04 PM2018-06-01T20:04:42+5:302018-06-01T20:06:17+5:30

गुजरात एटीएस के पुलिस अधीक्षक ने कहा, ''शेख विस्फोट के बाद से ही फरार था। उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस (अंतरराष्ट्रीय लुक आउट नोटिस) जारी किया गया था। हम अब उसे सीबीआई को सौंप देंगे।''

mumbai serial bomb blast 1993 accused mohammed lambu arrested by gujarat ats | जानें कैसे गिरफ्तार हुआ 1993 मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी मोहम्मद लंबू

जानें कैसे गिरफ्तार हुआ 1993 मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी मोहम्मद लंबू

अहमदाबाद , 1 जून:  गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले के कथित प्रमुख साजिशकर्ता को आज गिरफ्तार कर लिया। 

एक अधिकारी ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एटीएस की एक टीम ने दक्षिणी गुजरात के वलसाड तट के निकट से कल अहमद शेख (52) उर्फ अहमद लंबू को गिरफ्तार कर लिया। 

गुजरात एटीएस के पुलिस अधीक्षक ने कहा , ‘‘ शेख विस्फोट के बाद से ही फरार था। उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस (अंतरराष्ट्रीय लुक आउट नोटिस) जारी किया गया था। हम अब उसे सीबीआई को सौंप देंगे। ’’ 





मुंबई में सिलसिलेवार बम विस्फोटों की जांच का जिम्मा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के पास था। इस घटनाओं में 257 लोगों की मौत हो गयी थी और 700 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। एसपी ने बताया कि शेख पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई में एक डॉरमेट्री में रहने वाला शेख विस्फोट के तुरंत बाद देश छोड़कर फरार हो गया था। उन्होंने कहा , ‘‘ वह भारत में विस्फोटकों की तस्करी और दाउद इब्राहिम के इशारे पर विस्फोट करने के मामले में प्रमुख आरोपी है। इस मामले के एक अन्य साजिशकर्ता मोहम्मद दौसा ने दाउद से शेख का परिचय कराया था। ’’ 

अधिकारी ने बताया कि शेख ने दुबई में दाउद के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया था , जहां विस्फोट का पूरा षड्यंत्र रचा गया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: mumbai serial bomb blast 1993 accused mohammed lambu arrested by gujarat ats

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे