मुंबई: गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने वाला 'मुच्छड़ पानवाला' का मालिक हुआ गिरफ्तार, यह है वजह-जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: February 15, 2023 06:45 PM2023-02-15T18:45:18+5:302023-02-15T18:56:32+5:30

बताया जा रहा है कि इस मामले में कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें से केवल 10 को ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को अन्य छह लोगों की तलाश है।

mumbai Muchhad Paanwala owner shiv kumar tiwari Guinness Book registered arrested Narcotics Cell get banned e-cigarettes | मुंबई: गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने वाला 'मुच्छड़ पानवाला' का मालिक हुआ गिरफ्तार, यह है वजह-जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsमुंबई मायानगरी के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला शॉप के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लाखों की कीमत में बैन ई-सिगरेट मिले है। आपको बता दें कि इससे पहले भी उसके यहां एनसीबी ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया था।

मुंबई: राज्य के जानें माने पान बेचने वाले और मुच्छड़ पानवाला शॉप के मालिक शिवकुमार तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, मुंबईक्राइम ब्रांच की एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने तिवारी की दुकान पर रेड मारी थी जिसे वहां से कुछ प्रतिबंधित ई-सिगरेट मिली है। 

ऐसे में तिवारी से पूछताछ की गई है जिसके बाद उसके गोदाम का पता लगा था। मौके पर जब नॉरकोटिक्स सेल वहां पहुंची तो करीब 15 लाख की ई-सिगरेट बरामद हुई है। इसके बाद नॉरकोटिक्स सेल ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, नॉरकोटिक्स सेल ने जब मुच्छड़ पानवाला के दुकान पर रेड मारी थी तो उन्हें वहां से गोदाम की जानकारी मिली थी। इसके बाद गोदान को चेक किया गया तो वहां से 947 ई-सिगरेट मिली है जिसकी कीमत करीब 13 लाख और 56 हजार बताई जा रही है। यही नहीं मुच्छड़ पानवाला के यहां से नॉरकोटिक्स सेल ने 699 हुक्का पैकेट समेत 15 लाख 80 हजार की कोकीन और एमडी ड्रग्स भी बरामद की है। 

यही नहीं मामले में मुंबई पुलिस ने ऑल आउट ऑपरेशन चलाकर मगंलवार और बुधवार के बीच चार केस दर्ज किया है। ऐसे में इस सिलसिले में 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें से केवल 10 की गिरफ्तारी हुई है बाकी छह अभी भी फरार है। 

कौन है फेमस मुच्छड़ पानवाला 

आपको बता दें कि अपनी मूछों के कारण गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करने वाला मुच्छड़ पानवाला मुंबई में काफी चर्चित नाम है। यह वह पान दुकान है जहां मुंबई के जाने-माने बॉलीवुड की कई हस्तियां और चर्चित उद्योगपति यहां पान खाने आते है। 

यही नहीं मुच्छड़ पानवाला ने अपनी खुद की एक वेबसाइट भी बना रखी है जिससे वह पान को ऑनलाइन आर्डर लेता है और पान की बिक्री करता है। वहीं इससे पहले एनसीबी ने छापेमारी कर इसके मालिक तिवारी को गिरफ्तार भी किया था। 

Web Title: mumbai Muchhad Paanwala owner shiv kumar tiwari Guinness Book registered arrested Narcotics Cell get banned e-cigarettes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे