Mumbai Crime News: साथियों के साथ साइकिल चला रहे थे इंटेल इंडिया के पूर्व ‘कंट्री हेड’ अवतार सैनी, कैब की चपेट में आने से मौत, ‘पेंटियम प्रोसेसर’ का डिजाइन तैयार करने में...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 29, 2024 02:32 PM2024-02-29T14:32:38+5:302024-02-29T14:34:56+5:30

Mumbai Crime News: अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 5.50 बजे उस वक्त हुई जब सैनी (68) नेरुल इलाके में पाम बीच रोड पर साथियों के साथ साइकिल चला रहे थे।

Mumbai Crime News former Country Head Intel India Avtar Saini was cycling with his colleagues died after being hit by speeding cab also played important role in designing 'Pentium Processor' | Mumbai Crime News: साथियों के साथ साइकिल चला रहे थे इंटेल इंडिया के पूर्व ‘कंट्री हेड’ अवतार सैनी, कैब की चपेट में आने से मौत, ‘पेंटियम प्रोसेसर’ का डिजाइन तैयार करने में...

सांकेतिक फोटो

Highlightsतेज रफ्तार कैब ने सैनी की साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।दुर्घटना में सैनी घायल हो गए और अस्पताल ले जाया गया।चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Mumbai Crime News: इंटेल इंडिया के पूर्व ‘कंट्री हेड’ अवतार सैनी की महाराष्ट्र के नवी मुंबई में साइकिल चलाते समय तेज रफ्तार कैब की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 5.50 बजे उस वक्त हुई जब सैनी (68) नेरुल इलाके में पाम बीच रोड पर साथियों के साथ साइकिल चला रहे थे। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कैब ने सैनी की साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी और वहां से भागने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में सैनी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपनगरीय चेंबूर निवासी सैनी को ‘इंटेल 386’ और ‘486 माइक्रोप्रोसेसर’ की कार्यप्रणाली पर काम करने के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कंपनी के ‘पेंटियम प्रोसेसर’ का डिज़ाइन तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पुलिस ने कैब चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Web Title: Mumbai Crime News former Country Head Intel India Avtar Saini was cycling with his colleagues died after being hit by speeding cab also played important role in designing 'Pentium Processor'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे