23 मंजिला सोरेंटो टावर की 14वीं मंजिल पर आग, 40 लोगों को बचाया, वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 25, 2025 13:50 IST2025-12-25T13:41:19+5:302025-12-25T13:50:53+5:30

Mumbai Andheri West: टावर की ऊपरी मंजिल पर फंसे 40 से अधिक निवासियों को एमएफबी के अग्निशमन दल ने सुरक्षित निकाल लिया।

Mumbai Andheri West Fire breaks out 14th floor 23-Storey Sorrento Tower 40 people rescued video Watch Video | 23 मंजिला सोरेंटो टावर की 14वीं मंजिल पर आग, 40 लोगों को बचाया, वीडियो

Mumbai Andheri West

HighlightsMumbai Andheri West: मुंबई अग्निशमन विभाग (एमएफबी) को सुबह करीब 10.05 बजे सूचना मिली। Mumbai Andheri West: कंट्री क्लब के पास स्थित 23 मंजिला सोरेंटो टावर की 14वीं मंजिल पर लगी। Mumbai Andheri West: अंधेरी पश्चिम इलाके में स्थित एक रिहायशी इमारत में गुरुवार, 25 दिसंबर की सुबह आग लग गई।

Mumbai:मुंबई के उपनगर अंधेरी में एक आवासीय इमारत में आग लगने के बाद 40 लोगों को बचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में स्थित एक रिहायशी इमारत में गुरुवार, 25 दिसंबर की सुबह आग लग गई। यह आग वीरा देसाई रोड पर कंट्री क्लब के पास स्थित 23 मंजिला सोरेंटो टावर की 14वीं मंजिल पर लगी। मुंबई अग्निशमन विभाग (एमएफबी) को सुबह करीब 10.05 बजे सूचना मिली। टावर की ऊपरी मंजिल पर फंसे 40 से अधिक निवासियों को एमएफबी के अग्निशमन दल ने सुरक्षित निकाल लिया।

हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मुंबई अग्निशमन विभाग (एमएफबी) ने सुबह 10:20 बजे इसे लेवल-I की आग घोषित किया। आग भूतल और 23 मंजिला आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल तक ही सीमित रही। भीषण आग के कारण पूरे भवन में धुआं फैल गया।

मुंबई अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, अदानी इलेक्ट्रिसिटी, 108 एम्बुलेंस सेवा और वार्ड स्तर के नगर निगम कर्मचारियों सहित कई एजेंसियों को स्थिति को संभालने और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया और रात 11:37 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में स्थित 23 मंजिला आवासीय इमारत में बृहस्पतिवार सुबह आग लगने के बाद लगभग 40 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना वीरा देसाई रोड पर कंट्री क्लब के पास सोरेंटो टॉवर में सुबह करीब 10 बजे हुई, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि 16वीं मंजिल से सीढ़ियों के माध्यम से 30-40 लोगों को नीचे उतारा गया, जबकि एक महिला सहित तीन अन्य लोगों को 15वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि आग से 10वीं से 21वीं मंजिल के बीच स्थित विद्युत शाफ्ट में तार और अन्य उपकरण प्रभावित हुए,

साथ ही विभिन्न मंजिलों पर ‘डक्ट’ के पास स्थित राउटर, जूतों की अल्मारियां और लकड़ी के फर्नीचर प्रभावित हुए। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग ने कम से कम चार दमकल वाहन और अन्य साजो सामान की मदद से सुबह 11:37 बजे आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Web Title: Mumbai Andheri West Fire breaks out 14th floor 23-Storey Sorrento Tower 40 people rescued video Watch Video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे