परिवार के साथ क्लब में फीफा विश्व कप फाइनल देखने गया था 3 साल का बच्चा, पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2022 15:53 IST2022-12-20T15:52:51+5:302022-12-20T15:53:30+5:30

मुंबईः अधिकारी ने बताया कि बच्चा हृदयांशु राठौड़ परिवार के सदस्यों के साथ क्लब में फीफा विश्व कप का फाइनल मैच देखने गया था। शौचालय से लौट रहा था, तब वह पांचवी मंजिल से गिर गया।

Mumbai 3-year old child went watch FIFA World Cup final in club family died falling fifth floor police | परिवार के साथ क्लब में फीफा विश्व कप फाइनल देखने गया था 3 साल का बच्चा, पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत, जानिए

पीड़ित के परिजन और क्लब के सुरक्षा गार्ड बच्चे को पास के एक अस्पताल में ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Highlights पीड़ित के आगे चल रहे 11 साल के एक लड़के ने कुछ शोर सुना।छोटा लड़का सीढ़ियों के बीच की खाली जगह में गिर चुका था।पीड़ित के परिजन और क्लब के सुरक्षा गार्ड बच्चे को पास के एक अस्पताल में ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मुंबईः दक्षिण मुंबई के एक क्लब की पांचवीं मंजिल से गिरने के बाद एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जहां उसका परिवार फीफा विश्व कप फाइनल देखने गया था। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम जब वह शौचालय से लौट रहा था, तो फर्श पर पैर फिसलने के कारण वह सीढ़ियों की रेलिंग के बीच की खाली जगह से नीचे गिर गया।

मरीन ड्राइव थाने के अधिकारी ने बताया कि बच्चा हृदयांशु राठौड़ अपने परिवार के सदस्यों के साथ क्लब में फीफा विश्व कप का फाइनल मैच देखने गया था। उन्होंने कहा कि जब वह शौचालय से लौट रहा था, तब वह पांचवी मंजिल से गिर गया। अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के आगे चल रहे 11 साल के एक लड़के ने कुछ शोर सुना।

जब वह मुड़ा तो उसने पाया कि छोटा लड़का सीढ़ियों के बीच की खाली जगह में गिर चुका था। इसके बाद वह तुरंत ऊपर पहुंचा और इसकी जानकारी लड़के के परिजनों को दी। अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के परिजन और क्लब के सुरक्षा गार्ड बच्चे को पास के एक अस्पताल में ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि बच्चे के माथे और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 11 वर्षीय लड़के और सुरक्षा गार्ड का बयान दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला (एडीआर) दर्ज कर लिया गया है और घटना की आगे जांच की जा रही है। 
 

Web Title: Mumbai 3-year old child went watch FIFA World Cup final in club family died falling fifth floor police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे