भोपाल से विदिशा लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन पत्रकारों की मौत, ट्रक ने मारी टक्कर, सीएम चौहान ने परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता की घोषणा की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2022 02:27 PM2022-11-29T14:27:36+5:302022-11-29T14:28:26+5:30

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का मामला है। हादसे में तीन पत्रकारों राजेश शर्मा, सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष थे।

mp Three journalists died return Bhopal to Vidisha motorcycle truck collided CM Shivraj Singh Chouhan announced Rs 4-4 lakh assistance family | भोपाल से विदिशा लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन पत्रकारों की मौत, ट्रक ने मारी टक्कर, सीएम चौहान ने परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता की घोषणा की

सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

Highlightsहादसा सोमवार रात करीब नौ बजे लांबाखेड़ा के पास एक मोड़ पर हुआ।तीनों पत्रकार अपने साप्ताहिक अखबार की प्रिंटिंग का ऑर्डर देकर भोपाल से विदिशा लौट रहे थे। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

विदिशाः मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार विदिशा के तीन पत्रकारों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सलामतपुर पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र पाल ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब नौ बजे लांबाखेड़ा के पास एक मोड़ पर हुआ।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीन पत्रकारों राजेश शर्मा, सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष थे। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने बाद में बेरखेड़ी के पास इस ट्रक को जब्त कर लिया।

सूत्रों के अनुसार हादसे के वक्त ये तीनों पत्रकार अपने साप्ताहिक अखबार की प्रिंटिंग का ऑर्डर देकर भोपाल से विदिशा लौट रहे थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन पत्रकारों के निधन पर शोक व्यक्त करते कहा कि राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

बरेली में कार की टक्‍कर से पुलिस उपनिरीक्षक की मौत

बरेली जिले के भोजीपुरा थाना इलाके में तैनात एक उप निरीक्षक (दरोगा) की बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर कार की टक्‍कर से मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि बरेली- नैनीताल राजमार्ग पर स्थित भोजीपुरा थाने में तैनात उप निरीक्षक संजय सिंह सोमवार देर रात पुलिसकर्मियों के साथ भोजीपुरा टोल प्लाजा और निजी मेडिकल कॉलेज के बीच ड्यूटी कर रहे थे।

उन्होंने एक कार को रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन वह नहीं रुकी और तेज गति से गुजरते हुए दरोगा को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने तुरंत संजय को घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां मंगलवार तड़के उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

अग्रवाल ने कहा कि टोल प्‍लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये टक्कर मारने वाली कार की छानबीन की जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि 10 दिन पहले ही पुलिस लाइन से संजय सिंह की तैनाती भोजीपुरा थाने में की गई थी। संजय सिंह बुलंदशहर जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के हलीमपुर गांव के निवासी थे और वह 1998 बैच के पुलिस उपनिरीक्षक थे।

Web Title: mp Three journalists died return Bhopal to Vidisha motorcycle truck collided CM Shivraj Singh Chouhan announced Rs 4-4 lakh assistance family

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे