MP Ki Taja Khabar: बाप घर में बनाता था देशी कट्टा, बेटे ग्राहकों को जाता था बेचने

By बृजेश परमार | Published: June 15, 2020 04:53 AM2020-06-15T04:53:48+5:302020-06-15T04:53:48+5:30

नीलगंगा थाना अंतर्गत घर में ही हथियार बनाने वालों का राज जीवाजीगंज पुलिस ने खोला।

MP Ki Taja Khabar: Father used to make indigenous kattas at home, son used to sell to customers | MP Ki Taja Khabar: बाप घर में बनाता था देशी कट्टा, बेटे ग्राहकों को जाता था बेचने

हथियार बरामद कर पुलिस ने किया प्रेस वार्ता (लोकमत फोटो )

Highlightsजीवाजीगंज थाना पुलिस ने आरोपी राहुल, सागर एवं उनके पिता सुखपाल को गिरफ्तार किया है। एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों से खरीदारों का पता लगाया जा रहा है।

उज्जैन:नीलगंगा थाना क्षेत्र के राजीव रत्न नगर के मकान में रहने वाला सतपाल घर पर ही हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। वो हथियार बनाता और उसके बेटे राहुल और सागर हथियारों को ग्राहकों को बेचने का काम करते जीवाजीगंज पुलिस द्वारा पकडे गए।

एसपी मनोजकुमारसिंह ने हथियार बनाकर बेचने वाले बाप- बेटों के गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सोश्यल मिडिया पर एक फोटो में हथियार लिए एक युवक की फोटो से पुलिस हथियार बनाने वालों तक पहुंची।

मुख्य आरोपी सतपाल ने खरगौन जिले के भीकनगांव से अवैध हथियार बनाने की ट्रेनिंग भी सिकलीगरों से ले रखी है।यही नहीं पुरी फैक्ट्री का भी वह मैनेजमैंट सीखा हुआ है।

शनिवार को थाना जीवाजीगंज  पुलिस ने जूना सोमवारिया क्षेत्र से संदिग्ध आरोपी राहुल 27 वर्ष एवं सागर 19 वर्ष पिता सुखपाल उर्फ सतपाल जाति बसोड़ निवासी राजीव रतन कालोनी थाना नीलगंगा उज्जैन को दबोचा गया।

इनके पास से एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया । पूछताछ करने पर इन्होंनें बताया कि इनका पिता सखपाल उर्फ सतपाल उर्फ महाराज पिता लक्ष्मणलाल उम्र 51 साल नि० राजीव रतल कालोनी उज्जैन में घर पर ही अवैध रूप से हथियार बना कर बेचता है।

सतपाल को पकड़ा जिसके घर से अवैध हथियार बनाने का सामान एक हेमर मशीन, एक कटर मशीन, एक कटर डिस्क, दो बट प्लेट पीतल की, दो हथोड़े , हेयर मशीन पत्ते 10 नग, स्क्रू नट - 50 नग, नल पाईप 04 तथा बने हुऐ एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा जप्त किये गये हैं।

सतपाल पूर्व में वर्ष 2015 में थाना चिमनगंज पर अवैध हथियार बेचते हुऐ पकडा गया था।जीवाजीगंज थाना पुलिस ने आरोपी राहुल , सागर एवं उनके पिता सुखपाल को गिरफ्तार किया है। एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों से खरीदारों का पता लगाया जा रहा है।

Web Title: MP Ki Taja Khabar: Father used to make indigenous kattas at home, son used to sell to customers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे