MP ki Taja Khabar: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड से भागे, पुलिस ने दबोच कर फिर भेजा इलाज के लिए

By गुणातीत ओझा | Published: April 17, 2020 02:31 PM2020-04-17T14:31:41+5:302020-04-17T14:31:41+5:30

मध्यप्रदेश में इंदौर के एक होटल में बनाये गये पृथक केंद्र से भागे आठ लोगों में शामिल दो कोविड-19 संक्रमितों समेत चार लोगों को मुरैना जिले में पकड़ लिया गया है। वे मालवाहक ट्रक से अपने घर उत्तर प्रदेश पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।

MP ki Taja Khabar: Corona virus infected patients fled from isolation ward police arrested and sent again for treatment | MP ki Taja Khabar: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड से भागे, पुलिस ने दबोच कर फिर भेजा इलाज के लिए

आइसोलेशन वार्ड से भागे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को पुलिस ने दबोचा।

Highlightsमध्यप्रदेश में इंदौर के एक होटल में बनाये गये पृथक केंद्र से भागे आठ लोगों में शामिल दो कोविड-19 संक्रमितों समेत चार लोगों को मुरैना जिले में पकड़ लिया गया है।40 से 60 वर्ष की उम्र के चार लोगों को इंदौर से करीब 550 किलोमीटर दूर मुरैना जिले में बृहस्पतिवार देर रात पकड़ा गया।

इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर के एक होटल में बनाये गये पृथक केंद्र से भागे आठ लोगों में शामिल दो कोविड-19 संक्रमितों समेत चार लोगों को मुरैना जिले में पकड़ लिया गया है। वे मालवाहक ट्रक से अपने घर उत्तर प्रदेश पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पुनीत गेहलोत ने शुक्रवार को बताया कि 40 से 60 वर्ष की उम्र के चार लोगों को इंदौर से करीब 550 किलोमीटर दूर मुरैना जिले में बृहस्पतिवार देर रात पकड़ा गया।

उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य विभाग की पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से दो लोग जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।" सीएसपी ने बताया कि उत्तरप्रदेश से ताल्लुक रखने वाले चारों लोग एक मालवाहक ट्रक में सवार होकर अपने गृहराज्य में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। यह ट्रक उत्तरप्रदेश में ही पंजीबद्ध है। ट्रक के चालक और क्लीनर को भी चारों लोगों के साथ मुरैना में मेडिकल निगरानी में रखा गया है और उनकी सेहत की जांच की जा रही है। गेहलोत ने बताया कि पृथक केंद्र से भागे चारों लोगों के खिलाफ इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 188 (सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना), धारा 270 (ऐसा घातक कार्य करना जिससे किसी जानलेवा बीमारी का संक्रमण फैलने का खतरा हो) और अन्य सम्बद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया, "पृथक केंद्र से भागे एक व्यक्ति की तलाश जारी है। वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित है।" सीएसपी ने बताया कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के एक होटल में बनाये गये पृथक केंद्र के पिछले हिस्से की चहारदीवारी फांदकर बुधवार को आठ लोग भाग गये थे। पुलिस होटल के बाहर पहरा दे रही थी। उन्होंने बताया कि फरार लोगों में शामिल तीन कोविड-19 संक्रमितों को घटना के बाद इंदौर में ही ढूंढकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। इनमें से दो लोग बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक व्यक्ति राजस्थान के कोटा जिले से ताल्लुक रखता है।

Web Title: MP ki Taja Khabar: Corona virus infected patients fled from isolation ward police arrested and sent again for treatment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे