भोपाल: सिरफिरे को पुलिस ने हिरासत में लिया, मॉडल को 12 घंटे तक बनाए रहा बंधक

By भाषा | Published: July 13, 2018 08:13 PM2018-07-13T20:13:47+5:302018-07-13T20:53:45+5:30

आरोपी रोहित यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है। पीड़‍ित लड़की मॉडलिंग का काम करती है।

MP Bhopal Man has kidnaped a girl hostage at her house, police try to rescue | भोपाल: सिरफिरे को पुलिस ने हिरासत में लिया, मॉडल को 12 घंटे तक बनाए रहा बंधक

भोपाल: सिरफिरे को पुलिस ने हिरासत में लिया, मॉडल को 12 घंटे तक बनाए रहा बंधक

भोपाल, 13 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सिरफिरे आशिक ने एक मॉडल लड़की को उसी के पांचवी मंजिल स्थित फ्लैट में घुसकर कथित तौर पर कट्टे के दम पर आज 12 घंटे से अधिक बंधक बना कर रखा। पुलिस ने आज शाम सवा सात बजे उसे एवं सिरफिरे आशिक को कमरे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

इस आपरेशन के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ियों को जैक के जरिये उठाकर प्लैट के ग्रिल तक ले जाया गया और सिरफिरे आशिक से बात कर उसे समझाया गया, जिसके बाद यह आपरेशन सफल हुआ। यह आपरेशन टीवी चैनलों पर आज दिनभर लाइव दिखाया गया।

पुलिस अधीक्षक (भोपाल दक्षिण) राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया, ‘‘रोहित कुमार सिंह (30) मॉडलिंग करने वाली ल़ड़की के मिसरौद इलाके स्थित एक बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल में उसके फ्लैट पर आज सुबह सात बजे पहुंचा और उसने उसे बंधक बना लिया। पुलिस ने उसे उसके चंगुल से आज शाम सवा सात बजे सुरक्षित छुड़ा लिया ।’’ उन्होंने कहा कि रोहित भी सुरक्षित है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हालांकि, रोहित को उस वक्त हाथ में चोट आई है, जब वह कमरे के दरवाजे को थोड़ा सा खोलकर कट्टे को लहरा रहा था और वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसके हाथ से इस कट्टे को छीनने का प्रयास किया।

लोढ़ा ने बताया, ‘‘लड़की के एक हाथ में खरोंच है और गले में चोट है। कोई भी खतरनाक चोट नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि लड़की एवं आरोपी दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

लोढ़ा ने बताया, ‘‘हमने इस आपरेशन में दिनभर इसलिए लगाया, ताकि वह लड़की को नुकसान न पहुंचाए। हम जबरदस्ती करते तो लड़की पर खतरा बढ़ सकता था। पहले हमने वीडियो कॉलिंग के जरिये उससे बात की और बात में हमने वन-टु-वन बात की।’’ उन्होंने कहा कि हमने चिकित्सकों को भी मौके पर बुला दिया था, ताकि छुड़ाने के बाद लड़की के उपचार में देरी न हो।

लोढ़ा ने बताया कि हमने रोहित को उसी लड़की से शादी कराने का पूरा आश्वासन दिया और कहा कि तुम दोनों बालिग हो, शादी कर सकते हो। उसने हमारा प्रस्ताव स्वीकार किया। इससे उसका विश्वास बढ़ा, जिससे वह बाहर हो गया। इसलिए हमने इतना लंबा आपरेशन किया। दोनों को सुरक्षित निकालने के लिए ही हमने इतना बड़ा आपरेशन चलाया।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल आरोपी को भी अस्पताल भेज दिया गया है। बंधक बनाने के मामले में बाद में जांच होगी और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’ मिसरौद थाना प्रभारी संजीव चौसे ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘एक तरफा प्यार में रोहित ने मॉडलिंग करने वाली इस ल़ड़की को उसके फ्लैट में घुसकर कट्टे की नोक पर बंधक बनाया था।

उन्होंने कहा कि सनकी आशिक का कहना है कि वह मॉडल से शादी करना चाहता है।

चौसे ने बताया कि आपरेशन पूरा होने से पहले बंधक बनाने वाले आरोपी से पुलिस की वाट्सअप पर वीडियो कॉलिंग के जरिये बातचीत हुई थी।

उन्होंने कहा कि वीडियो कॉलिंग में कमरे में खून भी दिखाई दिया और उसके पास कैंची भी थी।

हालांकि, वीडियो कॉलिंग में रोहित आरोप लगाया कि उसे पुलिस ने मारा है, जिससे उसे चोट आई है।

चौसे ने बताया कि रोहित उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और उसने अपने आप को सिंगर बताया।

चौसे ने बताया कि युवक धमकी दे रहा था यदि उसकी मांग नहीं मानी गई तो वह स्वयं को गोली मार देगा।

बंधक बनाई गई लड़की की मां का कहना है कि लड़की-लड़का एक-दूसरे को पिछले करीब दो साल से जानते हैं। दोनों एक दूसरे को मुंबई में एक कार्यक्रम में मिले थे और तब से उनमें बातचीत होती रहती थी। लेकिन, बाद में वह लड़की की पीछे पड़ गया और शादी का दबाव बनाने लगा और परेशान करने लगा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: MP Bhopal Man has kidnaped a girl hostage at her house, police try to rescue

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे