दुबई, 21 नवंबर: सात साल के प्यार का ऐसा हुआ अंजाम कि प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या कर दी और उसपर भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसको पकाकर अपने नौकरों को खिला दिया.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मोरक्को की एक युवती ने अपने प्रेमी को सिर्फ इस लिए मार डाला क्यूंकि सात साल के संबंध के बाद उसका प्रेमी किसी और लड़की से शादी करने की बात कह रहा था. इस बात पर युवती प्रेमी से बेहद खफ़ा थी और उसने बड़ी बेरहमी से ना सिर्फ प्रेमी का क़त्ल कर डाला बल्कि गुस्से में उसको पकाकर अपने पाकिस्तानी नौकरों को चावल के साथ खाने के लिए परोस दिया.
इस घटना का पता तब चला जब तीन महीने तक मृतक का पता नहीं चलने पर उसके भाई ने खोजना शुरू किया। खोजबीन करने के बाद प्रेमी की गर्लफ्रेंड के घर एक दांत ब्लैंडर में फंसा हुआ मिला जिससे शक़ प्रेमिका पर गया और उसके बाद यह पूरा सच सामने आया.