मुरादाबादः 31 मई को मोहम्मद रफी ने युवती को बुलाया और भाव नहीं देने पर दुपट्टे से गला घोंटा, 25 बार पेंचकस से निजी अंगों सहित पूरे शरीर पर वार कर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 3, 2025 13:49 IST2025-06-03T13:47:54+5:302025-06-03T13:49:07+5:30

Moradabad: युवती की मां ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि बेटी आरिफ से बात नहीं करना चाहती थी लेकिन वह काफी समय से उसके पीछे पड़ा था।

Moradabad May 31 Mohammad Rafi alias Arif called girl not pay attention strangled dupatta attacked 25 times screwdriver entire body private parts killed up police | मुरादाबादः 31 मई को मोहम्मद रफी ने युवती को बुलाया और भाव नहीं देने पर दुपट्टे से गला घोंटा, 25 बार पेंचकस से निजी अंगों सहित पूरे शरीर पर वार कर मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी ने दावा किया कि युवती को पहले से जानता था और वे दोनों फोन पर बात करते थे। शाम को जब आरोपी युवती से मिलने पहुंचा तो वह मक्के के खेत में घास काट रही थी।मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ नाराज हो गया और उसने युवती का दुपट्टे से गला घोंट दिया।

Moradabad:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मिलक गांव में एक युवती की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी गई और उस पर 24 से अधिक बार पेंचकस से वार किए गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई। युवती (20) खेत पर गई थी और वापस नहीं लौटी बाद में, रविवार को उसका शव खेत में मिला जिस पर चाकू से वार के निशान थे। पुलिस ने बताया कि युवती की मां ने मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आरिफ उनकी बेटी का पीछा करता था और उसे बात करने के लिए मजबूर करता था। युवती की मां ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि बेटी आरिफ से बात नहीं करना चाहती थी लेकिन वह काफी समय से उसके पीछे पड़ा था।

पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि वह युवती को पहले से जानता था और वे दोनों फोन पर बात करते थे। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘ 31 मई को युवती ने आरोपी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। शाम को जब आरोपी युवती से मिलने पहुंचा तो वह मक्के के खेत में घास काट रही थी।

उसने किसी बात पर आरोपी को गाली दी, जिससे मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ नाराज हो गया और उसने युवती का दुपट्टे से गला घोंट दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में उसने पेंचकस से उस पर हमला किया और उसे वहीं छोड़कर भाग गया।’’

पीड़ित परिवार के अनुसार आरोपी ने युवती के निजी अंगों सहित पूरे शरीर में दो दर्जन से अधिक बार पेंचकस से वार किया गया। पुलिस ने आरोपी से पेंचकस और युवती का फोन बरामद कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Title: Moradabad May 31 Mohammad Rafi alias Arif called girl not pay attention strangled dupatta attacked 25 times screwdriver entire body private parts killed up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे