मुरादाबाद, 17 फरवरी। उत्तर प्रदेश में फिर से एक बार सरकारी अस्पताल की संवेदनहीनता देखने को मिली है। ताजा मामला संभल जिले का है। यहां एक घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद शव को ले जाने के लिए ना तो स्ट्रेचर दिया गया और ना ही एम्बुलेंस दिया गया। इसके बाद परिजन युवक के शव को पीठपर लादकर ले गए।
अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ फिलहाल जिले के डीएम जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं। पूरा मामला बहजोई थाना के इलाके दातबाड़ी गांव का है। यहां रहने वाला सूरजपाल उसके दादा के साथ खेत पर काम कर रहा था। तभी वह अचानक एक गड्ढे में गिरकर नीचे दब गया था। जिसे वहां निकाल कर जल्दी से अस्पताल ले जाया गया।