पिता के सामने 25 वर्षीय प्रेमी ने प्रेमिका के गले पर चाकू से वार कर मार डाला, मृतका के पिता बोले- कोई रिश्ता जारी नहीं रखना चाहती थी बेटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2025 16:35 IST2025-07-01T16:34:08+5:302025-07-01T16:35:54+5:30

Meghalaya: पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी युवक उनके पास गया और युवती से बहस करने लगा।

Meghalaya 25-year-old lover stabbed girlfriend neck killed her father deceased father said daughter not want continue any relationship | पिता के सामने 25 वर्षीय प्रेमी ने प्रेमिका के गले पर चाकू से वार कर मार डाला, मृतका के पिता बोले- कोई रिश्ता जारी नहीं रखना चाहती थी बेटी

सांकेतिक फोटो

Highlightsअचानक, युवक ने अपनी प्रेमिका के गले पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।स्थानीय लोगों ने युवती के लिए न्याय की मांग की है।

मैरंगः मेघालय के पूर्वी पश्चिमी खासी हिल्स जिले में 25 वर्षीय युवक ने अपनी प्रेमिका की उसके पिता के सामने गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है जब युवती अपने पिता के साथ मैरंग पिंडेंगुमियोंग गांव के एक बाजार में फसल बेचने गई थी। मृतका की पहचान मावखाप गांव निवासी फिरनैलिन खरसिंटियू के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी युवक उनके पास गया और युवती से बहस करने लगा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अचानक, युवक ने अपनी प्रेमिका के गले पर चाकू से वार कर दिया। युवती को तुरंत मैरंग के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ मौके से भागने की कोशिश कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हत्या का मकसद आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।’’ मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी युवक से कोई रिश्ता जारी नहीं रखना चाहती, इस बात से खफा होकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। इस घटना से जिले में आक्रोश फैल गया और स्थानीय लोगों ने युवती के लिए न्याय की मांग की है।

Web Title: Meghalaya 25-year-old lover stabbed girlfriend neck killed her father deceased father said daughter not want continue any relationship

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे