तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, दूर जाकर गिरा शख्स; एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: July 14, 2024 14:13 IST2024-07-14T14:11:34+5:302024-07-14T14:13:52+5:30

Meerut Hit-and-Run: उत्तर प्रदेश के मेरठ में लालकुर्ती थाना क्षेत्र में सरकारी इंटर कॉलेज के सामने एक दुखद हिट-एंड-रन घटना में एक ट्रैक्टर ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे सवार स्कूटी से गिर गया।

Meerut Hit-and-Run Speeding Tractor Crashes Into Scooty Flees video viral | तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, दूर जाकर गिरा शख्स; एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो वायरल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, दूर जाकर गिरा शख्स; एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो वायरल

Meerut Hit-and-Run: इंटरनेट की दुनिया में रोजाना लाखों वीडियो शेयर किए जाते हैं। इनमें कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख लोगों की रूह कांप जाती है। चूंकि जमाना सोशल मीडिया का है इसलिए किसी भी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल करना एक आम बात हो गई है। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है जिसमें सड़क दुर्घटना की घटना कैमरे में कैद हो गई। 

वैसे तो भारत में रोजाना न जाने कितने ही सड़क हादसे होते हैं जिनमें लोग अपनी जान गंवा देते हैं। सड़क सुरक्षा के नियमों को जानते हुए भी कई हादसे ड्राइवर की लापरवाही के कारण होते हैं। मेरठ हादसे का यह वीडियो कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है जिसमे ट्रैक्टर चालाक की गलती के कारण स्कूटर सवार की जान पर बन आई। 

दरअसल, वायरल वीडियो में लालकुर्ती थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज के सामने एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार नीचे गिर गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की।

स्थानीय निवासियों ने घायल स्कूटी सवार को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित की पहचान एक ऑटोमोबाइल कंपनी के कर्मचारी के रूप में हुई है। इस बीच, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया और फिलहाल फरार है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क के दूसरी तरफ से ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार ट्रैक्टर को ला रहा है। तभी सामने से स्कूटर सवार भी आता दिख रहा है इस दौरान आरोपी ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाता और तेज स्पीड होने के कारण वह उसे रोकने में असफल रहता है और स्कूटर को टक्कर मार देता है। 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने फौरन जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना की सक्रियता से जांच कर रही है और फरार चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। 

Web Title: Meerut Hit-and-Run Speeding Tractor Crashes Into Scooty Flees video viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे