मऊः भाई टैंकर में क्या है, साहब दूध की गाड़ी है तो दूध ही होगा?, टैंकर खोला तो उड़े होश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 14, 2025 12:49 IST2025-06-14T12:40:00+5:302025-06-14T12:49:29+5:30

मऊः पुलिस ने बताया कि वाहन का चालक भागने में सफल रहा और फिलहाल उसका पता लगाया जा रहा है।

Mau Police seize liquor worth Rs 10 lakh hidden milk tanker in Mau bihar Brother what tanker Sir milk vehicle must milk When police opened tanker they shocked | मऊः भाई टैंकर में क्या है, साहब दूध की गाड़ी है तो दूध ही होगा?, टैंकर खोला तो उड़े होश

सांकेतिक फोटो

Highlightsबिहार के बक्सर जिले के दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार किया है।शराब को दूध के टैंकर के एक डिब्बे के अंदर छिपाया गया था।

मऊःउत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस ने दूध के टैंकर में छिपाकर बिहार ले जायी जा रही करीब 10 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपये से अधिक की कीमत की शराब की यह खेप मऊ पुलिस ने शुक्रवार को गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग के पास विशेष जांच अभियान के दौरान पकड़ी। इस खेप के साथ बिहार के बक्सर जिले के दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि वाहन का चालक भागने में सफल रहा और फिलहाल उसका पता लगाया जा रहा है।

मऊ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह मऊ पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। शराब को दूध के टैंकर के एक डिब्बे के अंदर छिपाया गया था। पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई की और 10 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त की।"

Web Title: Mau Police seize liquor worth Rs 10 lakh hidden milk tanker in Mau bihar Brother what tanker Sir milk vehicle must milk When police opened tanker they shocked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे