Indore missing in Meghalaya: इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या?, पत्नी लापता, तलाशी के दौरान खून से सना दाओ बरामद, आखिर क्या है कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 4, 2025 15:26 IST2025-06-04T15:25:41+5:302025-06-04T15:26:55+5:30

Married couple from Indore missing in Meghalaya: राजा का क्षतविक्षत शव मिला था, उस जगह और सोहरारिम के बीच मावक्मा स्थित है।

Married couple from Indore missing in Meghalaya Raja Raghuvanshi honeymoon murdered wife missing blood stained dao recovered search what story | Indore missing in Meghalaya: इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या?, पत्नी लापता, तलाशी के दौरान खून से सना दाओ बरामद, आखिर क्या है कहानी

file photo

Highlightsखोज और बचाव दल ने आज मावक्मा से एक रेनकोट भी बरामद किया है।सोहरारिम में लावारिस स्थिति में एक स्कूटर मिला था। राजा रघुवंशी और पत्नी ने स्कूटर का इस्तेमाल किया था।

शिलांगः मेघालय पुलिस ने खून से सना एक चाकू बरामद किया है, जिसके बारे में उसका मानना ​​है कि इसका इस्तेमाल राजा रघुवंशी की हत्या में किया गया है, जो राज्य में हनीमून मनाने के दौरान अपनी पत्नी के साथ लापता हो गए थे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनका कहना है कि सोमवार को जिस खाई से राजा का शव बरामद किया गया था, उससे कुछ ही किलोमीटर दूर मावक्मा गांव से एक रेनकोट मिला है जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह भी इसी दंपति का है। पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने बताया, ‘‘हमने कल इलाके की तलाशी के दौरान खून से सना एक दाओ (एक प्रकार का चाकू) बरामद किया है। खोज और बचाव दल ने आज मावक्मा से एक रेनकोट भी बरामद किया है।’’ जहां राजा का क्षतविक्षत शव मिला था, उस जगह और सोहरारिम के बीच मावक्मा स्थित है।

सोहरारिम में लावारिस स्थिति में एक स्कूटर मिला था। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी ने इसी स्कूटर का इस्तेमाल किया था। अधिकारियों का कहना है कि राजा की पतनी सोनम की तलाश जारी है और इस काम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल जोर-शोर से लगा है। पुलिस के मुताबिक बरामद रेनकोट से जांच में और सुराग मिल सकते हैं।

खोजी टीम तलाशी अभियान में ड्रोन, खोजी कुत्तों और पर्वतारोहियों का इस्तेमाल कर रही हैं। पुलिस के अनुसार, यह दंपति 22 मई को किराये के स्कूटर से मावलखियात गांव पहुंची था। दोनों नोंगरियात गांव में प्रसिद्ध जड़ों वाले पुल को देखने के लिए घाटी से 3,000 से अधिक सीढ़ियां उतर कर नीचे पहुंचे थे, जहां वे रात भर रुके।

अगली सुबह वे होमस्टे से चले गए। चौबीस मई को, उनका स्कूटर शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे के बाहर लावारिस पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘राजा के परिवार ने उसके दाहिने हाथ पर एक विशिष्ट टैटू की मदद से शव की पहचान की, जिस पर 'राजा और एक महिला' लिखा था।

घटनास्थल से एक सफेद शर्ट, टैबलेट की एक पट्टी, एक स्मार्टफोन की स्क्रीन का हिस्सा और एक स्मार्टवॉच जब्त की गयी।’’ राजा के भाई वी रघुवंशी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ चूंकि मेरे भाई की सोने की अंगूठियां, सोने की चेन और उसका बटुआ गायब है, इसलिए हमें संदेह है कि यह हत्या है। हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वे इस मामले की जांच सीबीआई से करवाएं।’’ शिलांग के निकट उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में शव कापोस्टमार्टम किया जा रहा है।

सियेम ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा है और उस दल का नेतृत्व एसपी स्तर के एक अधिकारी कर रहे हैं और दल में डीएसपी रैंक के चार अधिकारी उनकी सहायता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोहरा चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है और वहां भारी बारिश हो रही है, जिससे खोज एवं बचाव अभियान प्रभावित हुआ है।

Web Title: Married couple from Indore missing in Meghalaya Raja Raghuvanshi honeymoon murdered wife missing blood stained dao recovered search what story

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे