शराब पीकर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, पीड़िता का आरोप- पुलिस ने भी नहीं की कार्रवाई

By पल्लवी कुमारी | Published: January 10, 2018 11:47 AM2018-01-10T11:47:53+5:302018-01-10T11:58:52+5:30

सरकार के इतने सख्त होने के बावजूद भी नहीं थमने रहे हैं ट्रिपल तलाक के मामले

Man give triple talaq to his wife in kaushambi uttar pradesh | शराब पीकर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, पीड़िता का आरोप- पुलिस ने भी नहीं की कार्रवाई

teen talaq

तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। वहीं, केंद्र सरकार इस पर कानून ला रही है, इसके बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले का है, जहां रोजी बेगम नामक महिला को उसके पति ने नशे की हालत में फोन पर तीन तलाक दे दिया है। रोजी बेगम का कहना है कि पति ने जब उसे तलाक दिया तब वह शराब पिए हुए था और उसने तीन तलाक फोन पर दिया। 



रोजी बेगम के अनुसार उसने इस बात की शिकायत पुलिस से भी की थी कि उसका पति उसे तीन तलाक देने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने भी इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया और कोई भी कड़ा कदम नहीं उठाया है। रोजी बेगम ने बताया कि उसका पति उसे पिछले 3 से 4 सालों से हर दिन पिटाई करता था।


बता दें कि लोकसभा ने तीन तलाक बिल को पिछले हफ्ते ही पारित कर दिया था लेकिन राज्यसभा में सरकार बिल के समर्थन में जरूरी संख्या नहीं जुटा सकी है। कांग्रेस लगातार बिल को सदन की सेलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग करती रही, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई। इतना सब होने के बाद भी बीते हफ्ते युपी में ही चार ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है।

-सुल्तानपुर में रुबीना नाम की महिला को भी उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। रुबीना का निकाह 17 मई 2012 को हुआ था। दहेज की वजह से दुबई से फोन कर पति ने तीन तलाक दिया। रुबीना का चार साल का बेटा भी है। 

-वहीं गोंडा की सकीना की पति मुबारक अली से शादी साल 2000 में  हुई थी। दिव्यांग बेटी के लिए सकीना ने इलाज को लेकर पति मुबारक अली से पैसे मांगे थे। इसी बात से गुस्सा होकर सकीना ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। हालांकि सकीना अभी भी अपने पति के घर ही रह रही है। 

-  वहीं रामपुर की अमरीन को उसके पति ने 6 जनवरी को तीन तलाक दे दिया है। दो महीने पहले अमरीन ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन संबंध को लेकर केस दर्ज कराया था। 

-बरेली जिला बारादरी के जगतपुर की रहने वाली तरन्नुम को  दहेज न दे पाने के कारण उसके पति ने तलाक दे दिया था। पति ने पीड़िता के घरवालों से 50 हजार रुपए की मांग की थी।
 

Web Title: Man give triple talaq to his wife in kaushambi uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे