महाराष्ट्र: नागपुर में एम्प्रेस मॉल के सामने जंगल में मिले शव की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 10, 2020 10:48 AM2020-06-10T10:48:26+5:302020-06-10T10:48:26+5:30

नागपुर में एम्प्रेस मॉल के सामने एक मजदूरों का शव मिला था. पुलिस ने अब इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है. ये शव 4 जून को मिला था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

Maharashtra: Dead body found in forest near Nagpur, two accused arrested | महाराष्ट्र: नागपुर में एम्प्रेस मॉल के सामने जंगल में मिले शव की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

महाराष्ट्र: हत्या की गुत्थी सुलझी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनागपुर में पिछले हफ्ते एक मॉल के सामने जंगल में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली हैशव एक मजदूर का था, पुलिस के अनुसार मजदूर के दो साथियों ने ही उसकी हत्या की है

महाराष्ट्र के नागपुर में गांधी सागर मार्ग स्थित एम्प्रेस मॉल के सामने जंगल में मिले एक मजदूर के शव की गुत्थी सुलझ गई है. मिली जानकारी के अनुसार मामूली विवाद के चलते दो साथियों ने ही उसे पत्थर से कुचल कर मार डाला था. गणेशपेठ पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ ऋतिक छोटेलाल वर्मा (32) तथा मेहबूब शमशेर पठान (32) को गिरफ्तार किया है.

मृतक गोलू राजकुमार ठाकुर (45) रायपुर, छत्तीसगढ़ है. इसके साथ ही 10 दिनों में हत्या की 8 घटनाएं हो गई हैं. इस घटना का खुलासा 4 जून की सुबह हुआ. एम्प्रेल मॉल के सामने निर्जन परिसर में गोलू का शव मिला था. एक-दो दिन पहले हत्या किए जाने से शव की पहचान नहीं हो रही थी.

पोस्टमार्टम में सिर पर चोट होने से मृत्यु होने का पता चला. इसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की. शव की पहचान होते ही पुलिस गोलू के मित्रों की खोज में जुट गई. एक मित्र हाथ लग गया. उसने आरोपियों के गोलू के साथ रहने का बताया.

इसके आधार पर मंगलवार शाम आरोपियों को हिरासत में लिया गया. आरंभ में वह हत्या करने से इनकार करने लगे. पुलिस के सख्ती बरतने पर उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया. दोनों गोलू के साथ इतवारी के तीन नल चौक स्थित मजदूरों के ठिये पर साथ काम करते थे. लॉकडाउन की वजह से काम नहीं मिल रहे थे. इस वजह से तंगी के शिकार थे. मुफ्त में मिलने वाले भोजन से गुजारा कर रहे थे.

Web Title: Maharashtra: Dead body found in forest near Nagpur, two accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे