VIDEO: ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सड़क पर कहा -'इधर ही मारूंगा तेरे को', पुलिस थाने में रोकर बोला-'सर, गलती हो गई'

By अभिषेक पारीक | Published: July 9, 2021 10:04 PM2021-07-09T22:04:35+5:302021-07-09T22:12:09+5:30

महाराष्ट्र में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकी देने वाले एक शख्स के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह रौब में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटने की धमकी दे रहा है तो दूसरे में पुलिस स्टेशन में आंसू बहाता नजर आ रहा है। 

Maharashtra couple caught on camera threatening traffic constable in thane | VIDEO: ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सड़क पर कहा -'इधर ही मारूंगा तेरे को', पुलिस थाने में रोकर बोला-'सर, गलती हो गई'

(फोटोः वीडियो ग्रैब)

Highlightsमहाराष्ट्र में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकी देने वाले एक शख्स के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में वह पीटने की धमकी दे रहा है तो दूसरे में आंसू बहाकर माफी मांग रहा है। पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार के लिए पुरुष के साथ एक महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। 

दूसरों पर रौब झाड़ना कभी-कभी बहुत भारी पड़ता है। महाराष्ट्र में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकी देने वाले एक शख्स के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह रौब में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटने की धमकी दे रहा है तो दूसरे में पुलिस स्टेशन में आंसू बहाता नजर आ रहा है। 

कुछ ही देर में लोग कितना बदल जाते हैं। वीडियो देखकर यह आसानी से समझा जा सकता है। ‘इधर ही मारूंगा तेरे को‘ से ‘सर, गलती हो गई‘ तक युवक कुछ ही देर में बेहद बदल गया। ठाणे के इस युवक को ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकाने से पुलिस स्टेशन में आंसू बहाते देखना अजीब था। 

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भला-बुरा कहा

मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब ठाणे टै्रफिक पुलिस लाल रंग की एक कार को नो-पार्किंग में खड़ी देखकर उसमें व्हील क्लैम्प लगा दिया। यह देखकर युवक बुरी तरह से भड़क गया। उसने कहा, 'तुमने कार को उठाने की कोशिश कैसे की?' इसके बाद वह शख्स और उग्र हो गया और उसने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से कहा, 'यह तुम्हारे पिता का पैसा है?' युवक के साथ मौजूद महिला ने कहा कि कार की मरम्मत कराने के लिए मैं तुम्हें बेच दूंगी।उस शख्स ने आगे कहा, 'मैं तुम्हें यहीं मारूंगा। अपनी वर्दी उतारो, इसे पांच मिनट के लिए उतारो। यह तुम्हारी वर्दी की ताकत है। मैं इसे आधा फाड़ दूंगा।' इस घटना का वीडियो सामने आया है। 

कुछ ही देर में बदल गया नजारा

हालांकि कुछ देर बाद नजारा बिलकुल बदला हुआ नजर आया। सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धमकाने वाला शख्स पुलिस स्टेशन में रोते और पुलिस से माफी मांगता नजर आया। इस घटना का भी वीडियो सामने आया है। उसने कहा कि मैं किसी के साथ ऐसा नहीं करूंगा, मुझसे गलती हुई है।

मामला दर्ज किया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने के लिए महिला और पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Maharashtra couple caught on camera threatening traffic constable in thane

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे