महाराष्ट्र सीएम ठाकरे, गृह मंत्री देशमुख, राउत और NCP प्रमुख पवार को धमकी भरा कॉल, एटीएस ने कोलकाता से किया अरेस्ट, दुबई से लौटा था

By भाषा | Published: September 12, 2020 08:06 PM2020-09-12T20:06:09+5:302020-09-12T20:37:41+5:30

कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि मुंबई पुलिस की एक टीम ने आरोपी को उसके टॉलीगंज निवास से राउत को कथित तौर पर धमकी देने के लिए गिरफ्तार किया। बोस ने कथित तौर पर इस महीने की शुरुआत में शिवसेना सांसद को धमकी देने के लिए इंटरनेट कॉलिंग सेवाओं का इस्तेमाल किया था।

Maharashtra CM Uddhav Thackeray NCP chief Sharad Pawar and Shiv Sena MP Sanjay Raut Home Minister Deshmukh Threatening call ATS Kolkata arrested Dubai | महाराष्ट्र सीएम ठाकरे, गृह मंत्री देशमुख, राउत और NCP प्रमुख पवार को धमकी भरा कॉल, एटीएस ने कोलकाता से किया अरेस्ट, दुबई से लौटा था

आरोपी पलाश बोस ने ये फोन कॉल करते समय खुद को दाऊद इब्राहिम के गिरोह का सदस्य होने का दावा किया था। (file photo)

Highlightsकोलकाता में होने का पता चला। आरोपी का 14 सितंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर रखा गया है।अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बोस का दुबई में कोई संबंध था या नहीं।शुरुआत में शिवसेना सांसद को धमकी देने के लिए इंटरनेट कॉलिंग सेवाओं का इस्तेमाल किया था।

मुंबईः शिवसेना सांसद संजय राउत को धमकी भरे कॉल करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कोलकाता निवासी एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख और राकांपा प्रमुख शरद पवार के घरों पर भी इसी तरह के कॉल किए थे।

एटीएस के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी पलाश बोस ने ये फोन कॉल करते समय खुद को दाऊद इब्राहिम के गिरोह का सदस्य होने का दावा किया था। एक अधिकारी ने बताया कि बोस (49) 15 साल से अधिक समय तक दुबई में रहा था और कुछ साल पहले कोलकाता लौट आया था।

उन्होंने बताया, ‘‘उसने ये कॉल एक सिम कार्ड का इस्तेमाल कर किया था, जो उसने दुबई से खरीदा था। बोस ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने ये कॉल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड का भी इस्तेमाल किया था।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बोस का दुबई में कोई संबंध था या नहीं।

आतंकवाद निरोधी दस्ते के पुलिस उपायुक्त विक्रम देशमने ने कहा कि राउत की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505, 506 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनमें आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, 1932 की धारा 7 को भी जोड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान, एटीएस मुंबई को एक विश्वसनीय स्रोत से जानकारी मिली कि आरोपी कोलकाता में छिपा हुआ है, जिसके बाद उसे उस शहर से पुलिस निरीक्षक दया नायक के नेतृत्व में एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया।’’ डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड बरामद किये। इनमें से तीन अंतरराष्ट्रीय और एक घरेलू सिम कार्ड है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे कॉल करने के मकसद का पता लगाया जा रहा है। आरोपी को 14 सितंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर रखा गया है। कोलकाता पुलिस ने कहा था कि बोस ने अभिनेत्री कंगना रनौत का प्रशंसक होने का दावा किया है। गौरतलब है कि हालिया कुछ दिनों से शिवसेना और अभिनेत्री के बीच तनातनी चल रही है।

Web Title: Maharashtra CM Uddhav Thackeray NCP chief Sharad Pawar and Shiv Sena MP Sanjay Raut Home Minister Deshmukh Threatening call ATS Kolkata arrested Dubai

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे