इंदौर में कोर्ट की कार्यवाही के दौरान वीडियो बना रही महिला गिरफ्तार, पीएफआई से है संबंध

By भाषा | Published: January 29, 2023 11:34 AM2023-01-29T11:34:33+5:302023-01-29T11:38:35+5:30

मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया जो कोर्ट के अंदर चल रही कार्यवाही का वीडियो बना रही थी। एक वकील के शक होने के बाद महिला को पकड़ा गया।

Madhya Pradesh woman linked with PFI arrested for making video during court proceeding | इंदौर में कोर्ट की कार्यवाही के दौरान वीडियो बना रही महिला गिरफ्तार, पीएफआई से है संबंध

इंदौर में कोर्ट से पीएफआई से जुड़ी महिला गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ी महिला इंदौर में कोर्ट से गिरफ्तार।महिला को अदालत की कार्यवाही का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।बजरंग दल नेता तनु शर्मा से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान का वाकया, वीडियो को पीएफआई को भेजा जाना था।

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से कथित तौर पर संबंध रखने वाली 30 वर्षीय एक महिला को अदालत की कार्यवाही का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश रघुवंशी ने बताया कि बजरंग दल नेता तनु शर्मा से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकील अमित पांडे और सुनील विश्वकर्मा ने इंदौर जिला अदालत परिसर की अदालत संख्या 42 के अंदर एक महिला को शनिवार को वीडियो बनाते हुए देखा।

महिला वकीलों की मदद से पकड़ी गई

राजेश रघुवंशी ने बताया, “दोनों अधिवक्ताओं ने महिला पर शक जताते हुए महिला अधिवक्ताओं की मदद से उसे पकड़ लिया और फिर एमजी रोड पुलिस को सूचना दी। महिला को शनिवार शाम को पहले हिरासत में लिया गया और बाद में रात को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।”

रघुवंशी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला की पहचान इंदौर की सोनू मंसूरी के रूप में हुई और उसने खुलासा किया कि वरिष्ठ वकील नूरजहां खान ने उसे वीडियो बनाने का काम सौंपा था तथा इस वीडियो को पीएफआई को भेजा जाना था। रघुवंशी ने बताया कि गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे इस काम के लिए तीन लाख रुपये दिए गए थे, जिसे बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मंसूरी से पीएफआई से उनके कथित संबंधों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है। उसे रविवार दोपहर को अदालत में पेश किया जाएगा। रघुवंशी ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है और ठोस सबूत मिलने पर वकील नूरजहां खान के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Madhya Pradesh woman linked with PFI arrested for making video during court proceeding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे