मध्य प्रदेश: उज्जैन में मां-बेटे की जघन्य हत्या, शक के घेरे में पति

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 9, 2019 04:17 AM2019-11-09T04:17:46+5:302019-11-09T04:17:46+5:30

मृत महिला का नाम सरिता यादव उम्र करीब 40 साल बेटे अभय उम्र 18 साल के साथ संजयनगर में रहती थी। मूलत: महिला सेंधवा की रहने वाली थी। प्रारंभिक स्थिति में पड़ोसियों के बताए अनुसार पारिवारिक कलह के चलते पति ने ही महिला और बेटे की हत्या की है।

Madhya Pradesh: Heinous murder of mother-son in Ujjain, husband under suspicion | मध्य प्रदेश: उज्जैन में मां-बेटे की जघन्य हत्या, शक के घेरे में पति

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर स्थित एक घर में मां बेटे की रक्त रंजित लाश मिली। पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने पर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मध्य प्रदेश के उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर स्थित एक घर में मां बेटे की रक्त रंजित लाश मिली। पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने पर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आरम्भिक जांच में सामने आया है की महिला की यह दूसरी शादी थी और पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। हत्या की शंका पति पर की जा रही है।

मृत महिला का नाम सरिता यादव उम्र करीब 40 साल बेटे अभय उम्र 18 साल के साथ संजयनगर में रहती थी। मूलत: महिला सेंधवा की रहने वाली थी। प्रारंभिक स्थिति में पड़ोसियों के बताए अनुसार पारिवारिक कलह के चलते पति ने ही महिला और बेटे की हत्या की है।

एफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अरविंद नायक के अनुसार दोहरी हत्या के स्थल मुआयना में यह सामने आया है कि दो कमरे के बीच गलियारा है गलियारे की एक और बाथरूम एवं और दुसरी और किचन है महिला को पेट, कंघे, हाथ, कलाई पर धारदार नुकीले हथियार से वार कर हत्या की गई है।

महिला की लाश किचन के पास वाले कमरे में पड़ी थी।दुसरे कमरे के पास गलियारे में लडके की लाश पड़ी मिली।लडके पर भी धारदार नुकीले हथियार से पेट,गले,में घातक वार किए गए थे।लडके के पैर के पंजों में खून लगा था और उसके निशान जमीन पर भी मिले हैं इससे लगता है कि महिला की हत्या के समय वह पास ही था ।

महिला की हत्या के दौरान वह भाग कर दुसरे कमरे की और गया जिस दौरान उसके पंजे में खून लगा होगा। महिला ने अनिल यादव नामक व्यक्ति से दूसरी शादी की थी । अनिल यादव बस ड्राइवर है और इंदौर- उज्जैन बस चलाता है।

मृतका का बेटा कालेज में पढ़ाई करता था। शंका के चलते अनिल उस पर भरोसा नहीं करता था नतीजतन आए दिन घर में झगड़ा होता था बीती रात भी झगड़ा हुआ जिसकी पड़ोसियों ने पुष्टि की है, इसी के चलते अनिल ने मां बेटे दोनों को मौत के घाट उतार दिया। रात करीब 12:00 बजे उसे घर से बाहर जाते हुए देखा गया था।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पति अनिल यादव ही आरोपी के रूप में सामने आया है।वह सांवेर के पास के गांव का रहने वाला है।उसका मोबाईल बंद आ रहा है।पड़ोसियों ने झगडे की पुष्टि की है।चिमनगंज थाना पुलिस ने भादवि की धारा 302 का अपराध कायम किया है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। -रूपेश द्विवेदी,एएसपी शहर ,उज्जैन
 

Web Title: Madhya Pradesh: Heinous murder of mother-son in Ujjain, husband under suspicion

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे