दर्द से तड़प रहे थे मरीज, दरवाजा बंद कर सरकारी अस्पताल न्यू ईयर पार्टी मना रहीं थीं नर्सें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 3, 2019 06:20 AM2019-01-03T06:20:21+5:302019-01-03T06:20:21+5:30

अधिकारियों ने जब सरकारी अस्पताल के उस दरवाजे का ताला तुड़वाया और अंदर देखा तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए

Madhya Pradesh: Government hospital nurses new year party | दर्द से तड़प रहे थे मरीज, दरवाजा बंद कर सरकारी अस्पताल न्यू ईयर पार्टी मना रहीं थीं नर्सें

सांकेतिक तस्वीर

मध्यप्रदेश के नीमच के सरकारी अस्पताल में एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. न्यू ईयर को एक हादसे में घायल लोग ट्रामा सेंटर में दर्द से तड़प रहे थे और वहां की ड्यूटी नर्सें पार्टी मनाने में व्यस्त थीं. इस मामले में अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव ने 2 नर्स को निलंबित कर दिया. वहीं, स्टाफ के पांच सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

एक जनवरी को दोपहर में मनासा थाना इलाके के देवरी खवासा के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए थे, जिन्हें नीमच के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया था. जब वहां कुछ पत्रकार हादसे में घायलों का कवरेज करने के लिए पहुंचे, तभी उन्हें एक बंद कमरे में से गाने की आवाज सुनाई दी, जिसे सुनकर वे सब उस कमरे की ओर गए और गेट खोलकर देखा तो वह चौंक उठे.

दरअसल, स्टाफ की नर्सें रूम में नए साल की पार्टी मना रही थीं. पत्रकार ने पार्टी मनाने का कवरेज करना शुरू किया तो यह देख नर्सें कमरे का दरवाजा लॉक करके वहां से भाग गईं. बाद में पत्रकारों ने मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी तो मौके पर अपर कलेक्टर ने पहुंचकर दरवाजा खुलवाने के लिए वार्डब्वॉय से चाबी मांगी.

लेकिन वह आनाकानी करते हुए दिखाई दिया. इस पर अधिकारियों ने जब दरवाजे का ताला तुड़वाया और अंदर देखा तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए, क्योंकि अंदर न्यू ईयर की पार्टी मनाने के लिए कमरे को सजा रखा था.

Web Title: Madhya Pradesh: Government hospital nurses new year party

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे