Madhya Pradesh: पिता और भाई का किया कत्ल, शवों को काटकर फ्रीजर में रखा; महीनों बाद ऐसे गिरफ्तार हुई कातिल बेटी

By अंजली चौहान | Updated: May 30, 2024 11:03 IST2024-05-30T11:01:56+5:302024-05-30T11:03:19+5:30

Madhya Pradesh Murder: दसवीं कक्षा की छात्रा 15 वर्षीय लड़की को उसके पिता और नौ वर्षीय भाई की नृशंस हत्या के आरोप में दो महीने तक पीछा करने के बाद हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Madhya Pradesh Father and brother murdered dead bodies were chopped and kept in freezer This is how the murderer daughter was arrested after months | Madhya Pradesh: पिता और भाई का किया कत्ल, शवों को काटकर फ्रीजर में रखा; महीनों बाद ऐसे गिरफ्तार हुई कातिल बेटी

Madhya Pradesh: पिता और भाई का किया कत्ल, शवों को काटकर फ्रीजर में रखा; महीनों बाद ऐसे गिरफ्तार हुई कातिल बेटी

Madhya Pradesh Murder: रिश्तों को तार-तार करने वाली मध्य प्रदेश की वारदात ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस के अनुसार, एक नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता और नौ वर्षीय भाई की नृशंस हत्या कर बचने की पूरी कोशिश की लेकिन पुलिस ने आखिरकार उसे धर दबौचा।हैरान करने वाली घटना 15 मार्च को मध्य प्रदेश के जबलपुर के सिविल लाइंस इलाके के मिलेनियम सोसाइटी में हुई थी, जहां दसवीं कक्षा की छात्रा 15 वर्षीय लड़की ने हत्या के बाद शवों को काटकर फ्रीजर में रख दिया। 

इस बर्बर हत्याकांड को करीब दो महीने बीत चुके हैं और पुलिस आरोपी की तलाश में हर जगह सर्च अभियान चला रही थी। आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के पिता राजकुमार विश्वकर्मा, जो रेलवे के हेड क्लर्क हैं, ने 19 वर्षीय मुकुल सिंह के साथ उसके संबंधों का विरोध किया था, जो हत्याओं में उसका साथी बन गया। लड़की पहले सितंबर 2023 में मुकुल के साथ भाग गई थी, जिसके कारण उसे पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद, जोड़े ने उसके पिता को खत्म करने की साजिश रची। हत्या को अंजाम देने के बाद नाबालिग लड़के के साथ फरार हो गई थी, हालांकि मुकुल अभी भी फरार है।  

हरिद्वार के एसएसपी प्रमिंद्र डोबाल ने बताया, "लड़की को स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान, उसने अपराध कबूल कर लिया और अपने साथी की पहचान बताई। फिर हमने उसे जबलपुर पुलिस को सौंप दिया, जबकि मुकुल को खोजने के हमारे प्रयास जारी हैं।"

पूछताछ के दौरान, लड़की ने खुलासा किया कि मुकुल ने हत्या की योजना बनाई थी और उसे अंजाम दिया था। घटना के दौरान जागने पर उसके छोटे भाई तनिष्क की हत्या कर दी गई, जो एक अनजाने गवाह बन गया। दोनों अपराधी पड़ोसी थे और मुकुल के पिता भी रेलवे में काम करते हैं। पुलिस का कहना है कि मुकुल सिंह की तलाश जारी है।

Web Title: Madhya Pradesh Father and brother murdered dead bodies were chopped and kept in freezer This is how the murderer daughter was arrested after months

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे