मध्य प्रदेशः दलित युवक की शादी में DJ बजाने को लेकर दबंगों ने मचाया उत्पात, उखाड़ा टेंट, खाना फेंका; 11 गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Published: February 14, 2022 04:30 PM2022-02-14T16:30:37+5:302022-02-14T16:34:11+5:30

दूल्हे ने बताया कि दबंगों ने गांव से वर निकासी नहीं निकालने की धमकी थी और विवाह में बने खाने को उन्होंने फेंक दिया। सब्जी आटा सहित जरूरी भोज सामग्री को उन्होंने जमीन पर फेंक दिया।

Madhya Pradesh Dabangs created ruckus uprooted tents threw food for playing DJ at Dalit youth wedding 11 arrested | मध्य प्रदेशः दलित युवक की शादी में DJ बजाने को लेकर दबंगों ने मचाया उत्पात, उखाड़ा टेंट, खाना फेंका; 11 गिरफ्तार

मध्य प्रदेशः दलित युवक की शादी में DJ बजाने को लेकर दबंगों ने मचाया उत्पात, उखाड़ा टेंट, खाना फेंका; 11 गिरफ्तार

Highlightsघटना 12 फरवरी की है जब राजगढ़ में एक दलित शख्स की शादी में डीजे बजाने पर दबंगो ने पथराव कियादूल्हे ने बताया कि दबंगों ने शादी में लगे टेंट उखाड़ दिए और खाने को फेंक दियादूल्हे के मुताबिक दबंगों ने कहा कि पुरानी परंपरा मत तोड़ो

 राजगढ़ःमध्य प्रदेश के राजगढञ में दलित युवक की शादी में डीजे बजाने को लेकर कुछ दबंगों ने शादी में पहुंचकर काफी उत्पात मचाया। रिपोर्ट के मुताबिक दबंगों ने दलित युवक की शादी में लगे टेंट उखाड़ दिए, घर पर पथराव किए और शादी में बने भोजन को भी फेंक दिया। 

राजेश अहिरवार (दूल्हा) की 12 फरवरी शनिवार को शादी थी। शादी में डीजे बज रहा था। गांव के कुछ लोगों ने इसपर आपत्ति जताई जिसके बाद डीजे बंद करा दिया गया। उन्होंने कहा कि पुरानी परंपरा को मत तोड़ो। जब दोबारा डीजे शुरू हुआ तो विवाह स्थल पर करी पचास लोग पहुंच गए और मेहमानों के साथ मारपीट की। 

दूल्हे ने आगे बताया कि दबंगों ने गांव से वर निकासी नहीं निकालने की धमकी थी और विवाह में बने खाने को उन्होंने फेंक दिया। सब्जी आटा सहित जरूरी भोज सामग्री को उन्होंने जमीन पर फेंक दिया। मामला को बढ़ता देख परिजनों ने इसकी सूचना माचलपुर थाने को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया। इसके साथ ही तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित कर दिए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीनों परिजनों को परेशान किया था जिसके बाद इनके लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश के नीमच में घोड़ी पर बारात निकालने को लेकर दलित शख्स को दबंगों ने धमकी दी थी। जिसके बाद दलित के परिवार ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। दलित व्यक्ति ने पुलिस सुरक्षा के बीच अपनी बिंदोली (बारात) निकाली। इसके साथ ही  राजस्थान के उदयपुर के सालेरा खुर्द गांव में एक दलित शख्स पर बिंदोली पर बारात निकालने को लेकर हमला किया गया था।

Web Title: Madhya Pradesh Dabangs created ruckus uprooted tents threw food for playing DJ at Dalit youth wedding 11 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे