पुलिस कर्मियों के खिलाफ मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप, आयोग ने मांगा जवाब

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 9, 2020 07:09 PM2020-07-09T19:09:23+5:302020-07-09T19:09:23+5:30

मानव अधिकार आयोग के अनुसार बैतूल जिले के भीमपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम वारेढाना के रहने वाले दो आदिवासी भाइयों ने मोहदा थाना के पुलिसकर्मियों के खिलाफ छोटे भाई के साथ मारपीट कर रुपए छीनने का गंभीर आरोप लगाया है.

Madhya Pradesh bhopal Accused snatching money against police personnel commission seeks response | पुलिस कर्मियों के खिलाफ मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप, आयोग ने मांगा जवाब

मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, बैतूल से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है. (file photo)

Highlightsघटना में युवक की मौत भी होना सामने आया है. इस घटना की शिकायत मृतक के भाइयों ने बीते मंगलवार जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एसपी से की है.शिकायतकर्ता शोभाराम नर्रे, राजाराम नर्रे पिता सम्मल नर्रे ने मोहदा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की नामजद शिकायत करते हुये भाई की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस थाना मोहदा के पुलिसकर्मियों ने उनके भाई गंजु सिंग नर्रे से रुपए छीनकर उससे मरणावस्था तक मारपीट की.

भोपालः मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने दो आदिवासी भाइयों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने और उनसे रुपए छीनने के आरोप में, पुलिस अधीक्षक बैतूल से जवाब मांगा है.

मानव अधिकार आयोग के अनुसार बैतूल जिले के भीमपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम वारेढाना के रहने वाले दो आदिवासी भाइयों ने मोहदा थाना के पुलिसकर्मियों के खिलाफ छोटे भाई के साथ मारपीट कर रुपए छीनने का गंभीर आरोप लगाया है.

इस घटना में युवक की मौत भी होना सामने आया है. इस घटना की शिकायत मृतक के भाइयों ने बीते मंगलवार जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एसपी से की है. शिकायतकर्ता शोभाराम नर्रे, राजाराम नर्रे पिता सम्मल नर्रे ने मोहदा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की नामजद शिकायत करते हुये भाई की मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

आवेदकों ने शिकायत में उल्लेख किया है कि पुलिस थाना मोहदा के पुलिसकर्मियों ने उनके भाई गंजु सिंग नर्रे से रुपए छीनकर उससे मरणावस्था तक मारपीट की. इसके बाद जंगल में उसे लावारिस छोड़ दिया. इस मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, बैतूल से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है.

युवक ने पुलिस कस्टडी में फंदा लगाकर जान दी :

राजगढ थाने की अभिरक्षा में बंद युवक प्रदीप डामोर ने बीते मंगलवार तड़के थाना परिसर के पास सोसायटी ग्राउंड में पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी. उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. एसपी ने एक एएसआई, दो आरक्षक व एक सैनिक को निलंबित कर जांच के आदेश दिये है.

जानकारी के अनुसार प्रदीप ने हाल ही में भागकर युवती से शादी की थी. तेरह मई को युवती के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. बीते सोमवार देर शाम युवती के परिजन प्रदीप और युवती को लेकर राजगढ़ थाने पहुंचे.

युवती को परिजनों को सौंप दिया. प्रदीप के साथ कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिये उसे थाने पर बैठाया था. बीते मंगलवार तड़के उसने जान दे दी. इस मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, राजगढ़ से एक माह में संबंधित रिकार्ड सहित प्रतिवेदन मांगा है.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Accused snatching money against police personnel commission seeks response

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे