मधुबनीः 8 वर्षीय दलित लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, सुशील कुमार राय और ओम प्रकाश झा को मौत की सजा और 2.4 लाख रुपये का जुर्माना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2025 12:08 IST2025-06-01T12:07:31+5:302025-06-01T12:08:40+5:30

एससी/एसटी मामलों के विशेष न्यायाधीश और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सैयद मोहम्मद फजलुल बारी ने दोनों दोषियों - सुशील कुमार राय और ओम प्रकाश झा, प्रत्येक पर 1.2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Madhubani 8-year-old Dalit girl raped murdered Sushil Kumar Rai and Om Prakash Jha sentenced death and fined Rs 2-4 lakh | मधुबनीः 8 वर्षीय दलित लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, सुशील कुमार राय और ओम प्रकाश झा को मौत की सजा और 2.4 लाख रुपये का जुर्माना

सांकेतिक फोटो

Highlightsमामला 22 जून 2023 को जयनगर थाना क्षेत्र की घटना से संबंधित है। अभियोजन पक्ष ने अदालत से मृत्यु दंड देने का आग्रह किया था।कोसी कॉलोनी के कमरे में ले गए, जहां बलात्कार किया।

मधुबनीःबिहार के मधुबनी जिले की एक अदालत ने आठ वर्षीय दलित लड़की के साथ दुष्कर्म व उसकी हत्या के मामले में शनिवार को दो व्यक्तियों को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई। एससी/एसटी मामलों के विशेष न्यायाधीश और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सैयद मोहम्मद फजलुल बारी ने दोनों दोषियों - सुशील कुमार राय और ओम प्रकाश झा, प्रत्येक पर 1.2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

यह मामला 22 जून 2023 को जयनगर थाना क्षेत्र की घटना से संबंधित है। अदालत द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद, पत्रकारों से बात करते हुए विशेष लोक अभियोजक सपन कुमार सिंह ने कहा, ‘‘यह 'दुर्लभतम' मामला है और अभियोजन पक्ष ने अदालत से मृत्यु दंड देने का आग्रह किया था।

बचाव पक्ष के वकील ने आरोपियों के पक्ष में दलील दी, लेकिन अदालत ने दोनों आरोपियों को मृत्यु दंड देने की अभियोजन की मांग को बरकरार रखा।’’ घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘बच्ची (मृतका) के परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे। आरोपी उसे बहला-फुसलाकर जयनगर बाजार ले गए। फिर वे उसे कोसी कॉलोनी के एक कमरे में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया।

जब बच्ची ने शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। अगले ही दिन, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची का शव बरामद कर लिया।’’ आरोपियों के परिवार के सदस्यों ने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया।

Web Title: Madhubani 8-year-old Dalit girl raped murdered Sushil Kumar Rai and Om Prakash Jha sentenced death and fined Rs 2-4 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे