मधेपुराः पुलिस टीम पर हमला, दारोगा को मारी गोली, डीआईजी शिवदीप लांडे मेडिकल कॉलेज पहुंचे

By एस पी सिन्हा | Published: July 9, 2022 06:57 PM2022-07-09T18:57:10+5:302022-07-09T18:58:09+5:30

बिहार में उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नेमुआ बराही गांव में आज सुबह छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ही बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक दारोगा के बांह में गोली लग गई.

Madhepura Police team attacked daroga shot dead DIG Shivdeep Lande reached Medical College bihar patna | मधेपुराः पुलिस टीम पर हमला, दारोगा को मारी गोली, डीआईजी शिवदीप लांडे मेडिकल कॉलेज पहुंचे

आरोपियों की तलाश में दबिश तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Highlightsपुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. दिनदहाड़े दारोगा को गोली मारने की खबर से जिले में सनसनी फैली हुई है. जख्मी दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पटनाः बिहार में पुलिस के इकबाल और डर को धता बताते हुए अपराधी बेलगाम होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मधेपुरा जिले में अपराधियों का आतंक लगातार जारी है. अब तो अपराधी इतने बेखौफ हैं कि पुलिस से डरना तो छोड़िए, उल्टा पुलिसवालों के साथ ही वारदात करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नेमुआ बराही गांव में आज सुबह छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ही बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक दारोगा के बांह में गोली लग गई. जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. दिनदहाड़े दारोगा को गोली मारने की खबर से जिले में सनसनी फैली हुई है. 

घटना के संबंध में उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह में सूचना मिली थी कि कुछ लोग आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उदाकिशुनगंज थाना में तैनात पीएसआई पप्पू कुमार दो अन्य सिपाहियों के साथ तत्काल मौके पर नेमुआ गांव पहुंचे.

जहां पुलिस ने बाइक सवार अपराधियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर गोलियों से हमला कर दिया. गोली लगने के बाद जख्मी दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दारोगा के बांह पर गोली लगी और उनकी हालत प्राथमिक उपचार के बाद ठीक बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे एसपी राजेश कुमार के साथ मधेपुरा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उमहोने घायल दारोगा का हालचाल जाना. एसपी राजेश कुमार ने बताया की अपराधियों की पहचान की जा चुकी है, अब उनकी गिरफ़्तारी के लिए एक टीम का गठन किया जा रहा है.

Web Title: Madhepura Police team attacked daroga shot dead DIG Shivdeep Lande reached Medical College bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे