मेरठ के बाद लुधियाना में नीले ड्रम ने मचाई दहशत, हाथ-पैर बंधे शख्स की मिली सड़ी-गली लाश
By अंजली चौहान | Updated: June 27, 2025 13:27 IST2025-06-27T13:25:12+5:302025-06-27T13:27:13+5:30
Ludhiana Murder Case: जब पुलिस पहुंची और ड्रम खोला तो अंदर एक बोरा मिला, जिसमें एक व्यक्ति का शव था, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है।

मेरठ के बाद लुधियाना में नीले ड्रम ने मचाई दहशत, हाथ-पैर बंधे शख्स की मिली सड़ी-गली लाश
Ludhiana Murder Case: पंजाब के लुधियाना में नीले ड्रम में लाश मिलने से सनसनी मच गई। नीला ड्रम जिसका नाम सुनते ही लोगों के जहन में मेरठ हत्याकांड की तस्वीर सामने आ जाती है। जहां मुस्कान ने अपने पति सौरभ की लाश को ड्रम में रखा था। अब लुधियाना में भी अज्ञात शख्स की लाश नीले ड्रम के अंदर बंद मिली। शव को बाहर निकाला गया तो वह सड़ी-गली हालत में मिला, जिसके हाथ और पैर बंधे हुए थे। शव कथित तौर पर प्लास्टिक की बोरी में लिपटा हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के गले और पैर रस्सी से बंधे हुए थे।
पुलिस को मामले में किसी साजिश की आशंका है। पूरा मामला तब सामने आया जब इलाके से दुर्गंध आने लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) कुलवंत कौर ने बताया कि व्यक्ति प्रवासी लग रहा था। मृतक के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं।
पंजाब –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 27, 2025
मेरठ के बाद लुधियाना में हत्या करके नीले ड्रम में लाश पैक की। युवक के हाथ–पैर बंधे हुए थे। गला घोंटा गया। फिर लाश बोरे में डालकर ड्रम में पैक कर दी और ये ड्रम एक खाली प्लॉट में मिला है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। pic.twitter.com/3KEk6rs32N
मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, "चेहरे के आधार पर मृतक प्रवासी लग रहा है। अभी तक शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं, हालांकि उसकी हालत खराब है। पोस्टमार्टम से मौत के सही कारण और परिस्थितियों का पता चलेगा।"
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, जिस ड्रम में शव मिला, वह हाल ही में खरीदा गया प्रतीत होता है, जिससे हत्या की संभावना है। पुलिस ने कथित तौर पर शहर में 42 ड्रम निर्माण इकाइयों की सूची तैयार की है।
पुलिस पांच किलोमीटर के दायरे में सभी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जहां शव मिला था। हत्यारे के बारे में सुराग पाने के लिए पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।