लखनऊः कर्ज में डूबे कपड़े के कारोबारी शोभित रस्तोगी, पत्नी शुचिता और बेटी ख्‍याति ने जहर खाया, मौके से सल्फास की...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2025 18:07 IST2025-06-30T18:03:30+5:302025-06-30T18:07:33+5:30

कपड़े के कारोबारी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता रस्‍तोगी (44) और बेटी ख्‍याति रस्‍तोगी (16) ने जहर खा लिया।

Lucknow Debt-ridden cloth merchant Shobhit Rastogi wife Suchita Rastogi daughter Khyati Rastogi consumed poison bottle sulphas recovered spot | लखनऊः कर्ज में डूबे कपड़े के कारोबारी शोभित रस्तोगी, पत्नी शुचिता और बेटी ख्‍याति ने जहर खाया, मौके से सल्फास की...

file photo

Highlightsचिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अशरफाबाद की है।पुलिस अधिकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि शोभित बैंक के कर्ज से परेशान थे।

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कथित तौर पर कर्ज में डूबे एक व्यापारी, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि घटना चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद की है।

उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कपड़े के कारोबारी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता रस्‍तोगी (44) और बेटी ख्‍याति रस्‍तोगी (16) ने जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि सभी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि शोभित बैंक के कर्ज से परेशान थे। उन्होंने बताया कि मौके से सल्फास की शीशी बरामद की गयी है। श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना सबसे पहले ख्‍याति ने अपने चाचा को दी और वह जब तक वहां पहुंचे तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

कर्नाटक के तुमकुरु जिले में कुनिगल के नजदीक बाईपास पर एक कार के मिनी ट्रक की चपेट में आने से कार में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में 13 साल का एक लड़का भी शामिल था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सीबे गौड़ा (50), उनकी पत्नी शोभा (45), बेटी दुंबीश्री (23) और बेटा भानुकिरण (13) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रविवार रात को लगभग आठ बजे हुई जब परिवार आठवीं के छात्र भानुकिरण को कुनिगल के बाहरी इलाके में स्थित बिदानगरे के पास उसके छात्रावास छोड़ने के लिए जा रहा था। गौड़ा मगदी शहर में अपने परिवार के साथ रहते थे। गौड़ा और उनका परिवार रात के खाने के बाद भानुकिरण को स्कूल के उसके छात्रावास छोड़ने के लिए जा रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रास्ते में जब वे कुनिगल बाईपास पर पहुंचे तो गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार की रफ्तार भी तेज थी और टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सभी चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि मिनी ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Lucknow Debt-ridden cloth merchant Shobhit Rastogi wife Suchita Rastogi daughter Khyati Rastogi consumed poison bottle sulphas recovered spot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे