Lucknow Bus Accident: चलती एसी स्लीपर बस में आग, जिंदा जले लक्खी देवी, सोनी, देवरा, साक्षी कुमारी और मधुसूदन, बेगूसराय से दिल्ली आ रहे थे 70 यात्री, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2025 13:12 IST2025-05-15T13:10:48+5:302025-05-15T13:12:24+5:30

Lucknow Bus Accident: आग लगने से बस में सवार दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गयी।

Lucknow Bus Accident 5 Killed Fire Breaks Out Moving Sleeper Bus AC Laxmi Devi, Soni, Devra, Sakshi Kumari Madhusudan burnt alive 70 passengers Begusarai to Delhi, watch video | Lucknow Bus Accident: चलती एसी स्लीपर बस में आग, जिंदा जले लक्खी देवी, सोनी, देवरा, साक्षी कुमारी और मधुसूदन, बेगूसराय से दिल्ली आ रहे थे 70 यात्री, देखें वीडियो

file photo

HighlightsLucknow Bus Accident:निजी बस में सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गयी।Lucknow Bus Accident: किसान पथ पर आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।Lucknow Bus Accident:  आग लगने के बाद बस का चालक और सहचालक मौके से फरार हो गए।

Lucknow Bus Accident: बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में बृहस्पतिवार सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने से बस में सवार दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गयी।

 

वर्मा ने बताया कि आग लगने के बाद बस का चालक और सहचालक मौके से फरार हो गए वहीं बस में सवार यात्रियों को पुलिस और जनता की मदद से कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। एसीपी ने बताया कि यात्रियों के अनुसार बस में करीब 80 से 90 यात्री थे। बस से पांच शव बरामद हुये हैं, वहीं हादसे में कुछ लोग मामूली रूप घायल भी हुये हैं जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है।

इस हादसे में लक्खी देवी (55), सोनी (26), देवराज (3), साक्षी कुमारी (2) तथा मधुसूदन (21) की मौत हो गई। वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस के ‘गेयर बाक्स’ में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बस का आपातकालीन द्वार नहीं खुला और इस वजह से लोग बस से बाहर नहीं निकल सके।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। वर्मा ने कहा कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के इंतजाम किये गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस में आग लगने से लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।’’

Web Title: Lucknow Bus Accident 5 Killed Fire Breaks Out Moving Sleeper Bus AC Laxmi Devi, Soni, Devra, Sakshi Kumari Madhusudan burnt alive 70 passengers Begusarai to Delhi, watch video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे