लोन एप से महिला ने लिया था 10 हजार कर्ज, चुकाने के लिए भेजी गई छेड़छाड़ की गई 'नग्न तस्वीरें', जानें मामला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 10, 2024 07:02 PM2024-04-10T19:02:31+5:302024-04-10T19:04:11+5:30

महिला को लोन चुकाने के लिए फोन आने लगे। ऋण एजेंटों ने उस पर कुछ सेकंड के भीतर पैसे का भुगतान करने का दबाव डाला। इतना ही नहीं उसके संपर्कों और करीबी लोगों को उसकी तस्वीरें भेजने की धमकी दी।

Loan App Sent Mumbai Woman Beautician Morphed Nude Photo On Phone After Taking Rs 10K Loan | लोन एप से महिला ने लिया था 10 हजार कर्ज, चुकाने के लिए भेजी गई छेड़छाड़ की गई 'नग्न तस्वीरें', जानें मामला

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsऑनलाइन लोन ऐप से लोन लेना एक महिला को काफी मंहगा पड़ा महिला को लोन चुकाने के लिए फोन आने लगेउसे अपने मोबाइल फोन पर उसकी नग्न छेड़छाड़ की गई तस्वीरें मिलीं

नई दिल्ली: ऑनलाइन लोन ऐप से लोन लेना एक महिला को काफी मंहगा पड़ा। एक नया मामला सामने आया है जिसमें लोन एप के संचालकों ने कथित तौर पर मुंबई में एक ब्यूटीशियन महिला को उसकी ही एडिटेड नग्न तस्वीरें भेजीं। 

फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की एक ब्यूटीशियन ने एवरलोन नामक एक ऐप से 10,000 रुपये उधार लिए थे। यह एप उसे सोशल मीडिया ब्राउज़ करते समय मिला था।  इन ऑनलाइन ऋण देने वालों द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया है कि व्यक्ति अपनी फोटो पहचान, दस्तावेजों और अन्य डिजिटल/मोबाइल एक्सेस तक पहुंच देने के लिए सहमत होता है। 

7 अप्रैल को महिला को लोन चुकाने के लिए फोन आने लगे। ऋण एजेंटों ने उस पर कुछ सेकंड के भीतर पैसे का भुगतान करने का दबाव डाला। इतना ही नहीं उसके संपर्कों और करीबी लोगों को उसकी तस्वीरें भेजने की धमकी दी। जब महिला ने जल्दबाजी में भुगतान किया तो उसे अपने मोबाइल फोन पर उसकी नग्न छेड़छाड़ की गई तस्वीरें मिलीं।

इसके बाद महिला ने एलटी मार्ग पुलिस से संपर्क किया।  अज्ञात अपराधियों पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। 

बता दें कि पिछले साल  नवंबर में YouGov द्वारा एक ई-सर्वेक्षण जारी किया गया था जिसमें पाया गया कि 72 प्रतिशत भारतीय हाल के दिनों में विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन घोटालों/धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। सर्वेक्षण में पाया गया कि ऑनलाइन शॉपिंग घोटाले सूची में शीर्ष पर हैं (27 प्रतिशत), इसके बाद फर्जी नौकरी की पेशकश (26 प्रतिशत), बैंक/कार्ड फ़िशिंग (21 प्रतिशत), निवेश घोटाले (18 प्रतिशत), आकर्षक लॉटरी धोखाधड़ी (18 प्रतिशत) हैं।  

इसके बाद सोशल मीडिया धोखाधड़ी और ऋण प्रस्ताव (17 प्रतिशत प्रत्येक), फर्जी दान और सरकारी फ़िशिंग (12 प्रतिशत प्रत्येक), और डेटिंग ऐप धोखाधड़ी (11 प्रतिशत) का नंबर आता है। 

Web Title: Loan App Sent Mumbai Woman Beautician Morphed Nude Photo On Phone After Taking Rs 10K Loan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे