इलाहाबादः डीएम ऑफिस के पास बेखौफ बदमाशों ने वकील को सरेआम मारी गोली, शहर में तनाव व्याप्त

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 10, 2018 12:39 PM2018-05-10T12:39:39+5:302018-05-10T13:24:53+5:30

इलाहाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंदः डीजीपी व चीफ सेक्रेटरी का आज शहर आगमन है। चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच वकील की सरेआम हत्या।

Lawyer Rajesh Srivastava shot dead in Allahabad, lawyers set fire in a bus Updates | इलाहाबादः डीएम ऑफिस के पास बेखौफ बदमाशों ने वकील को सरेआम मारी गोली, शहर में तनाव व्याप्त

इलाहाबादः डीएम ऑफिस के पास बेखौफ बदमाशों ने वकील को सरेआम मारी गोली, शहर में तनाव व्याप्त

इलाहाबाद, 10 मई 2018: इलाहाबाद के मनमोहन पार्क कटरा इलाके में बदमाशों ने एक वकील को गोली मारकर हत्या कर दी। वकील राजेश श्रीवास्तव कचहरी की ओर जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने नलिनी फोटोस्टेट के सामने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। दिन के 10 बजे का वक्त था इसलिए आस-पास भीड़ भी मौजूद थी। लेकिन बेखौफ बदमाशों गोली मारने के बाद फरार हो गए। गोली उनकी कनपटी से सटाकर मारी गई। राजेश श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई।

गौरतलब है कि इलाहाबाद में आज मुख्य सचिव, डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह का आगमन है। इसके मद्देजनर सुरक्षा भी चाक-चौबंद रखी गई है। इसके बावजूद बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। कचहरी के आस-पास वकीलों ने प्रदर्शन किया और एक सिटी बस को आग के हवाले कर दिया। यह भी पढ़ें- प्यार में पागल दो लड़कियां एक ही ब्वॉयफ्रेंड के साथ भागीं, लव स्टोरी सुन हुए सब हैरान


पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। राजेश श्रीवास्तव करछना के रहने वाले थे और इलाहाबाद कचहरी में प्रैक्टिस करते थे।

Web Title: Lawyer Rajesh Srivastava shot dead in Allahabad, lawyers set fire in a bus Updates

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे