Latur Shocker: सनकी आशिक की सनक..., महिला ने ठुकराया शख्स का प्रपोजल, तो बच्चे को किया किडनैप

By अंजली चौहान | Updated: June 8, 2025 09:02 IST2025-06-08T09:02:26+5:302025-06-08T09:02:31+5:30

Latur Shocker: 26 मई को शहर के घुमस्ता कॉलोनी से बच्चा लापता हो गया, जिसके बाद उसके परिवार ने विवेकानंद चौक पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया

Latur Shocker when woman rejected man love proposal he kidnapped her child arrested | Latur Shocker: सनकी आशिक की सनक..., महिला ने ठुकराया शख्स का प्रपोजल, तो बच्चे को किया किडनैप

Latur Shocker: सनकी आशिक की सनक..., महिला ने ठुकराया शख्स का प्रपोजल, तो बच्चे को किया किडनैप

Latur Shocker: महाराष्ट्र के लातूर में एक शख्स ने अपनी जिद्द में कुछ ऐसा किया कि उसे अब जेल की हवा खानी पड़ रही है। लातूर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक तीन साल के बच्चे को 10 दिन से ज्यादा समय से किडनैप हुए बच्चे को बचा लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि बच्चे का अपहरण उस शख्स ने किया था जो उसकी मां के साथ संबंध बनाना चाहता था। 

बच्चा 26 मई को शहर के घुमस्ता कॉलोनी से लापता हो गया था, जिससे उसके परिवार ने विवेकानंद चौक पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया। कई सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को औसा निवासी महेश रमाकांत सूर्यवंशी को सोलापुर से हिरासत में लिया।

अधिकारी ने कहा कि सूर्यवंशी ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ घंटे पहले सोलापुर से लगभग 70 किलोमीटर दूर पंढरपुर में चंद्रभागा नदी के तट पर बच्चे को छोड़ दिया था। लातूर की टीम ने पंढरपुर में अपने समकक्षों से संपर्क किया और बच्चे को बचाया।

अधिकारी ने कहा कि फिर उसे उसकी मां को सौंप दिया गया, जो एक सरकारी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती है। वह उससे एकतरफा प्यार करने लगा था और उसने उसके सामने रिश्ते का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, विवाहित महिला ने उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

सूर्यवंशी करीब एक साल पहले पुणे चला गया था, लेकिन वह अभी भी उससे रंजिश रखता था। इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने बताया कि रंजिश के चलते उसने बच्ची का अपहरण कर लिया।

Web Title: Latur Shocker when woman rejected man love proposal he kidnapped her child arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे