Kushinagar News: सपा नेता रफी खान समेत 10 अरेस्ट, 562000 के जाली नोट, 110000 रुपये के असली भारतीय नोट, नेपाली नोट, 315 बोर के 10 अवैध तमंचे, 30 कारतूस बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2024 18:30 IST2024-09-24T17:27:06+5:302024-09-24T18:30:51+5:30

Kushinagar News: आरोपियों की पहचान मोहम्मद रफीक खान उर्फ बबलू खान, नौशाद खान, मोहम्मद रफी अंसारी, औरंगजेब उर्फ लादेन, शेख जमालुद्दीन, नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, हासिम खान, सेराज हशमती और परवेज इलाही (सभी कुशीनगर जिले के निवासी) के रूप में हुई है।

Kushinagar SP leader Rafi Khan 10 arrested fake notes Rs 562000 genuine Indian notes Rs 110000 Nepali note 10 illegal pistols 315 bore 30 cartridges recovered | Kushinagar News: सपा नेता रफी खान समेत 10 अरेस्ट, 562000 के जाली नोट, 110000 रुपये के असली भारतीय नोट, नेपाली नोट, 315 बोर के 10 अवैध तमंचे, 30 कारतूस बरामद

file photo

Highlightsसेराज हशमती और परवेज इलाही (सभी कुशीनगर जिले के निवासी) के रूप में हुई है।विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मामले दर्ज करके आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कई थानों की पुलिस के एक साझा अभियान में जाली नोट के कारोबार में कथित रूप से शामिल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे पांच लाख रुपये से ज्यादा के जाली नोट बरामद किये गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि मोहम्मद रफी खान उर्फ बबलू खान सपा लोहिया वाहिनी का पदाधिकारी है। वहीं समाजवादी पार्टी ने कहा कि पार्टी अपने स्तर पर इस घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से एक लाख रुपये से अधिक के भारतीय नोट भी बरामद किये गए। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान, थाना सेवरही और थाना साइबर के एक संयुक्त दल ने सोमवार को गिरोह को दबोच लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह गिरोह न केवल जाली नोट के कारोबार में शामिल था बल्कि उनके पास से भारी मात्रा में देशी अवैध असलहा, कारतूस व विस्फोटक भी बरामद किये गए।’’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद रफीक खान उर्फ बबलू खान, नौशाद खान, मोहम्मद रफी अंसारी, औरंगजेब उर्फ लादेन, शेख जमालुद्दीन, नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, हासिम खान, सेराज हशमती और परवेज इलाही (सभी कुशीनगर जिले के निवासी) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से पांच लाख 62 हजार के जाली नोट, एक लाख 10 हजार रुपये के असली भारतीय नोट, तीन हजार रुपये के नेपाली नोट, 315 बोर के 10 अवैध तमंचे, 30 कारतूस, 12 खोखे, चार सुतली देशी बम, अपराध में प्रयुक्त 13 मोबाइल फोन, 26 फर्जी सिम कार्ड, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड व आठ लैपटॉप व अपराध में प्रयुक्त दो लक्जरी चार पहिया वाहन भी बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना तमकुहीराज में जाली मुद्रा के कारोबार और हथियार अधिनियम व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया, ‘‘सपा लोहिया वाहिनी’ के राष्ट्रीय सचिव रफी खान ‘बबलू’ सहित 10 शातिर अभियुक्तों को जाली नोटो और अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया, जो एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय गिरोह चला रहे थे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव अब इनका बचाव किस तरह से करेंगे?” समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने कहा, “कानून को बिना किसी पक्षपात के अपना काम करना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि जो लोग भाजपा से जुड़े हैं, उन्हें क्लीन चिट दे दी जाए।” सिंह ने कहा, “पार्टी (सपा) अपने स्तर पर इस घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है।”

Web Title: Kushinagar SP leader Rafi Khan 10 arrested fake notes Rs 562000 genuine Indian notes Rs 110000 Nepali note 10 illegal pistols 315 bore 30 cartridges recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे