निकाह नामा सही है, पति ने कानूनी रूप से धर्म नहीं बदला, बोलीं बनाखेड़े की पत्नी- नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे

By अनिल शर्मा | Published: October 28, 2021 08:20 AM2021-10-28T08:20:05+5:302021-10-28T08:34:51+5:30

नवाब मलिक द्वारा साझा किए गए वानखेड़े के जन्म प्रमाण पत्र को गलत बताते हुए समीर की पत्नी ने कहा, हमारी निजी तस्वीरें साझा कर नवाब मलिक अपने द्वारा ली गई संवैधानिक शपथ के खिलाफ काम कर रहे हैं।

kranti redkar sameer wankhede nikah nama is correct husband did not change religion legally will take legal action against nawab malik | निकाह नामा सही है, पति ने कानूनी रूप से धर्म नहीं बदला, बोलीं बनाखेड़े की पत्नी- नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे

निकाह नामा सही है, पति ने कानूनी रूप से धर्म नहीं बदला, बोलीं बनाखेड़े की पत्नी- नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे

Highlights निकाह हुआ लेकिन समीर ने कानूनी तौर पर अपना धर्म, जाति नहीं बदलीः वानखेड़े की पत्नीयह सिर्फ एक औपचारिकता थी क्योंकि मेरी सास मुस्लिम थींः क्रांति रेडकर

मुंबईः एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े के खिलाफ लगाए आरोपों को लेकर एनसीबी अधिकारी की पत्नी क्रांति रेडकर ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। क्रांति ने कहा कि हम नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, उनका उद्देश्य समीर को हटाना है ताकि उनका दामाद बच सके।

गौरतलब है कि बुधवार एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के मुस्लिम होने और शबाना जाहिद कुरैशी से शादी को लेकर सबूत पेश किया था। मलिक ने दावा किया कि समीर वानखेड़े का शबाना जाहिद कुरैशी से 7 दिसंबर 2006 को रात 8 बजे, लोखंड वाला परिसर, अंधेरी (पश्चिम) मुंबई में निकाह हुआ था।

नवाब मलिक के दावों पर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा कि समीर का निकाह नामा सही है लेकिन पति ने कानूनी रूप से धर्म परिवर्तन नहीं किया था। नवाब मलिक के आरोपों के सवालों का जवाब देते हुए एनसीबी अधिकारी की पत्नी ने मीडिया से कहा कि निकाहनामा सही है। निकाह हुआ लेकिन समीर ने कानूनी तौर पर अपना धर्म, जाति नहीं बदली। यह सिर्फ एक औपचारिकता थी क्योंकि मेरी सास मुस्लिम थीं और उनकी खुशी के लिए निकाह हुआ।

नवाब मलिक द्वारा साझा किए गए वानखेड़े के जन्म प्रमाण पत्र को गलत बताते हुए समीर की पत्नी ने कहा, हमारी निजी तस्वीरें साझा कर नवाब मलिक अपने द्वारा ली गई संवैधानिक शपथ के खिलाफ काम कर रहे हैं। हम उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उनका एक ही मकसद समीर वानखेड़े को उनके पद से हटाना है ताकि उनके दामाद को बचाया जा सके।

इससे पहले क्रांति ने कहा था कि  जो सही है उसके बारे में हमने कुछ नहीं कहा लेकिन जो झूठ है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। क्रांति रेडकर ने एएनआई से बातचीत में कहा, हमने कभी किसी बात से इनकार नहीं किया, लेकिन झूठ को बर्दाश्त नहीं कर सकते। समीर की शबाना संग निकाह को लेकर कहा कि दोनों अलग-अलग धर्मों के थे... और स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की। हमारे पास कानूनी दस्तावेज हैं, यह कैसे जालसाजी हुआ। यहां साफ लिखा है कि वह हिंदू हैं। इससे पहले क्रांति ने कहा था कि वह और समीर जन्म से हिंदू हैं और धर्म परिवर्तन कभी नहीं कराया।

Web Title: kranti redkar sameer wankhede nikah nama is correct husband did not change religion legally will take legal action against nawab malik

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे