कोल्लमः नींद में पत्नी को कोबरा से डसवाकर मार डाला, कोर्ट ने पति को ठहराया दोषी, कहा-दुर्लभतम मामलों में से एक

By भाषा | Published: October 11, 2021 05:10 PM2021-10-11T17:10:41+5:302021-10-11T17:21:26+5:30

अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि यह दुर्लभतम मामलों में से एक है जिसमें आरोपी को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया गया है।

Kollam Killed wife bitten cobra sleep court held husband guilty said one of the rarest cases kerala | कोल्लमः नींद में पत्नी को कोबरा से डसवाकर मार डाला, कोर्ट ने पति को ठहराया दोषी, कहा-दुर्लभतम मामलों में से एक

फाइबर डाटा, जानवर के डीएनए और अन्य सबूतों का विश्लेषण करने में बहुत मेहनत की। 

Highlightsकोल्लम की छठी अतिरिक्त सत्र अदालत ने कहा कि उसकी सजा की घोषणा बुधवार को की जाएगी।वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से हत्या के मामले की जांच की गई।

कोल्लमः केरल की एक अदालत ने पत्नी को सांप से डसवाकर उसकी हत्या करने के जुर्म में पति को सोमवार को दोषी ठहराया। अदालत ने सूरज को पिछले साल मई में 23 वर्षीय पत्नी उथरा को नींद में एक कोबरा से डसवाकर उसकी हत्या करने का दोषी ठहराया।

कोल्लम की छठी अतिरिक्त सत्र अदालत ने कहा कि उसकी सजा की घोषणा बुधवार को की जाएगी। अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि यह दुर्लभतम मामलों में से एक है जिसमें आरोपी को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया गया है।

मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह इस बात का एक ज्वलंत उदाहरण है कि कैसे वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से हत्या के मामले की जांच की गई और उसका पता लगाया गया।

उन्होंने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामला मुश्किल था।’’ उन्होंने कहा कि जांच दल ने मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक मेडिसिन, फाइबर डाटा, जानवर के डीएनए और अन्य सबूतों का विश्लेषण करने में बहुत मेहनत की। 

Web Title: Kollam Killed wife bitten cobra sleep court held husband guilty said one of the rarest cases kerala

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे