केरल: मलप्पुरम में होटल मालिक की बेरहमी से हत्या; ट्रॉली बैग में मिला शव, कर्मचारी समेत तीन लोग गिरफ्तार
By अंजली चौहान | Published: May 26, 2023 03:11 PM2023-05-26T15:11:39+5:302023-05-26T15:13:59+5:30
केरल के मलप्पुरम इलाके में एक होटल मालिक की हत्या कर उसका शव ट्रॉली बैग में फेंक दिया गया।

फाइल फोटो
मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले के एक होटल मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि होटल मालिक की हत्या के बाद उसका शव ट्रॉली बैग में भरकर अट्टापदी घाट रोड पर फेंक दिया गया।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी जांच तेज की तो इसका खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में एक होटल का कर्मचारी है और एक उसकी प्रेमिका के साथ अन्य आरोपी है। पुलिस फिलहाल तीनों को हिरासत में लेकर उनसे मामले की पूछताछ कर रही है।
सात दिन बाद मिला शव
गौरतलब है कि होटल मालिक सिद्दीकी 18 मई से लापता था। पुलिस को उनके लापता होने की सूचना मिली थी जिसके बाद जांच की गई।
पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से घाट से शव बरामद किया। मलप्पुरम के पुलिस अधीक्षक सुजीत दास के अनुसार, हत्या 18 से 19 मई के बीच हुई। शव सात दिन पुराना था।
पुलिस ने कहा कि आरोपी फरार हैं और उन्हें रेलवे सुरक्षा बल की मदद से चेन्नई से हिरासत में लिया गया। इस बीच, मृतक का पोस्टमार्टम कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि हत्या के कारणों को अभी पता नहीं लगाया जा सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।