शराब पीने के बाद 70 साल के पिता ने 42 वर्षीय बेटे की चाकू मारकर हत्या की, वजह जान हो जाएंगे हैरान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2021 06:35 PM2021-07-03T18:35:55+5:302021-07-03T19:46:35+5:30

पुलिस के मुताबिक शराब पीने के बाद संतोष नाम के व्यक्ति ने अपने 70 साल के पिता मणियन को पीटा, जिसके कारण मणियन ने संतोष की हत्या कर दी।

kerala alcohol drinking 70-year-old father killed 42-year-old son knife reason will be shocked | शराब पीने के बाद 70 साल के पिता ने 42 वर्षीय बेटे की चाकू मारकर हत्या की, वजह जान हो जाएंगे हैरान

मणियन और उसका बेटा संतोष शराब पीने के बाद आपस में झगड़ा करते थे।

Highlights मणियन एक विधुर है और उसके चार बच्चे हैं।वह संतोष के साथ रहता है। मणियन की दो बेटियां और एक बेटा अलग रहते हैं।लिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

कोच्चिः केरल के एर्नाकुलम जिले के उदयमपेरूरिन में शनिवार तड़के 70 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 42 वर्षीय अपने बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक शराब पीने के बाद संतोष नाम के व्यक्ति ने अपने 70 साल के पिता मणियन को पीटा, जिसके कारण मणियन ने संतोष की हत्या कर दी। मणियन एक विधुर है और उसके चार बच्चे हैं और वह संतोष के साथ रहता है। मणियन की दो बेटियां और एक बेटा अलग रहते हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी के रिश्तेदारों और पड़ोसियों के मुताबिक आम तौर पर मणियन और उसका बेटा संतोष शराब पीने के बाद आपस में झगड़ा करते थे। मणियन के मुताबिक संतोष ने शुक्रवार रात को शराब पीने के बाद उसकी पिटाई की, इसलिए उसने उसे चाकू मारी ।’’ पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

ओडिशा : पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जगतसिंहपुर सदर पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार साहू ने बताया कि यह घटना जोटा चांदपटना गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व्यक्ति की पत्नी और बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल बेटी की एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी ने कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक इस घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है, लेकिन सही कारण का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है

Web Title: kerala alcohol drinking 70-year-old father killed 42-year-old son knife reason will be shocked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे