Kaushambi News: सरेआम शख्स को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत; पुलिस जांच में जुटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2025 11:11 IST2025-07-26T11:10:50+5:302025-07-26T11:11:40+5:30

Kaushambi News: पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के तियरा मोड़ पर स्थित शराब के ठेके के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Kaushambi youth was shot in up died during treatment | Kaushambi News: सरेआम शख्स को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत; पुलिस जांच में जुटी

Kaushambi News: सरेआम शख्स को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत; पुलिस जांच में जुटी

Kaushambi News:  उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक युवक को गोली मार दी गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के ग्राम गांजा का निवासी राजू (30) आज शाम पिपरी थाना क्षेत्र के मगदुमपुर गांव स्थित शराब के ठेके पर शराब लेने जा रहा था, जैसे ही उसने अपनी बाइक खड़ी की, पहले से ताक में बैठे लोगों ने उसके सीने में गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अवस्था में थाना पुलिस उसे प्रयागराज के अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर मिलने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Kaushambi youth was shot in up died during treatment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे