कठुआ गैंगरेप: सोशल मीडिया पर उठी #justiceforasifa की मांग, फरहान बोले- अगर चुप हैं तो आप इंसान नहीं

By कोमल बड़ोदेकर | Published: April 12, 2018 01:09 PM2018-04-12T13:09:15+5:302018-04-12T13:09:15+5:30

पुलिस चार्जशीट के मुताबिक 8 साल की आसिफा के साथ एक मंदिर में छह लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया और हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया।

kathua gangrape: Trend on social media #justicforasifa, inflames tensions between Hindus and Muslims in India | कठुआ गैंगरेप: सोशल मीडिया पर उठी #justiceforasifa की मांग, फरहान बोले- अगर चुप हैं तो आप इंसान नहीं

कठुआ गैंगरेप: सोशल मीडिया पर उठी #justiceforasifa की मांग, फरहान बोले- अगर चुप हैं तो आप इंसान नहीं

कठुआ, 12 अप्रैल। आठ साल की मासूम आसिफा के गैंगरेप और हत्या के मामले में एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर प्रदर्शन जारी है वहीं दूसरी ओर उसे न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर जंग तेज हो गई है। फेसबुक, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई दिग्गज हस्तियों सहित अन्य लोग #justiceforasifa को लेकर ट्वीट और पोस्ट कर सरकार के खिलाफ लामबंद है।

इस मामले में फिल्म एक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि, जरा सोचिए कि 8 साल की एक मामसू पर क्या बीतती होगी जब उसे ड्रग्स देकर कई दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया जाता हो। उसकी जान चले जाना बड़े दुख की बात है। अगर आप इसे खौफनाक हरकत नहीं मानते हैं तो आप इंसान नहीं हैं। अगर आप उसे न्याय दिलाने की गुहार नहीं लगा सकते तो आप किसी काम के नहीं हैं।



वहीं टीवी होस्ट समीर अब्बास ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, सुनिए मासूम आसिफ़ा को इंसाफ़ दिलाने की मुहिम में लगी वक़ील दीपिका का दर्द, सुनिए कैसे उन्हें इस केस से पीछे हटने के लिए मजबूर करने की कोशिश हो रही है, और बार काउन्सिल के प्रेज़िडेंट और वकील उन्हें धमका रहे हैं।
#JusticeForAsifa 

वहीं फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, एक 8 साल की मासूम के साथ मंदिर में सामूहिक बलात्कार और हत्या सिर्फ इसलिए होती है क्योंकि वह मुस्लिम थी। भारत क्या ये हम है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर आप दिल्ली में हैं तो  #JusticeforAsifa को न्याय दिलाने के लिए पार्लियामेंट स्ट्रीट पर अपना समर्थन दें। 

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि, लोगों के प्रदर्शन के चलते काननू कार्रवाई को बाधित नहीं होने दिया जाएगा। हम पूरी मुस्तैदी के साथ प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जांच कर रहे हैं ये मामाल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। #JusticeForAsifa

गौरतलब है कि 8 साल की मासूम आसिफा का शव कठुआ स्थित उसके गांव के पास के जंगल से 17 जनवरी 2018 को बरामद हुआ था। जबकि बच्ची 10 जनवरी से ही लापता थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने बच्ची का अपहरण उसका घोड़ा खोजकर लाकर देने के बहाने किया था। 

यह भी पढ़ें: रेप से मौत तक: जानें कठुआ मामले में 7 दिनों तक बच्ची के साथ कैसे हुआ हैवानियत, चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि हाल ही में सामने आई चार्जशीट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस चार्जशीट के मुताबिक गांव के ही एक मंदिर में बच्ची के साथ छह लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने से ठीक पहले भी उसके साथ दोबारा रेप किया था। 

Web Title: kathua gangrape: Trend on social media #justicforasifa, inflames tensions between Hindus and Muslims in India

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे