बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत, काट डाला सिर, मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताने को किया गया था मना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 9, 2019 02:16 PM2019-09-09T14:16:43+5:302019-09-09T14:16:43+5:30

पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटा रघुवीर कुंभार पबजी गेम मोबाइल पर ज्यादा खेलता था। बेलगाम पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। 

Karnataka son murder father in Belgaum due to Stopped from spending too much time on mobile | बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत, काट डाला सिर, मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताने को किया गया था मना

बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत, काट डाला सिर, मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताने को किया गया था मना

Highlightsबेलगाम के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि हालांकि हम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं। रविवार को पिता-बेटे में विवाद हुआ था।

कर्नाटक के बेलगाम शहर में एक 26 वर्षीय बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। बेटे ने पिता का गला काटकर मौत के घाट उतारा है। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटे को पिता ने मोबाइल फोन पर ज्यादा समय ना बताने के लिए कहा था। बेटे ने पिता की हत्या रविवार रात( 8 सितंबर) को की। पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटा रघुवीर कुंभार पबजी गेम मोबाइल पर ज्यादा खेलता था। बेलगाम पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। 

इंडिया टूडे के मुताबिक, आरोपी बेटे रघुवीर कुंभार ने पहले अपनी मां को रस्सी से बांध दिया और फिर पिता की किचन में रखे चाकू से हत्या की। बेटे ने पुलिस पूछताछ में इस बात को कबूल कर लिया है कि उसने अपने पिता की हत्या की है। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बेटे ने ये भी बात बताई है कि उसके पिता बार-बार उसको मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से रोकते थे, जिसकी वजह से वो काफी गुस्सा हो गया था। बेटे का कहना है कि आये दिन पिता उसको आते-जाते टोका करते थे। इसी बात से गुस्सा होकर उसने अपने पिता का खून कर दिया। 

बेलगाम के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि हालांकि हम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं, हो सकता है बेटे ने किसी और वजह से भी पिता की हत्या की हो। 

पुलिस के मुताबिक कई बार पिता और बेटे में मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा भी हुआ है। रविवार को पिता-बेटे में फिर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद से रघुवीर ने गुस्से में अपनी मां को एक कमरे में बंद किया और फिर पिता की चाकू से हत्या कर दी। 

Web Title: Karnataka son murder father in Belgaum due to Stopped from spending too much time on mobile

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे