कर्नाटक गैंगरेप मामले में लापता शख्स की मिली लाश, इजरायली पर्यटक का साथी था मृतक

By अंजली चौहान | Updated: March 8, 2025 12:49 IST2025-03-08T12:47:28+5:302025-03-08T12:49:51+5:30

Karnataka: अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले की जांच के लिए छह विशेष टीमें गठित की गई हैं।

Karnataka gang rape case Body of missing person found deceased was companion of Israeli tourist | कर्नाटक गैंगरेप मामले में लापता शख्स की मिली लाश, इजरायली पर्यटक का साथी था मृतक

कर्नाटक गैंगरेप मामले में लापता शख्स की मिली लाश, इजरायली पर्यटक का साथी था मृतक

Karnataka: यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हम्पी के पास इजरायली और एक अन्य महिला के साथ गैंगरेप की भयावह घटना सामने आई है। पुलिस का कहना है कि तीन लोगों ने मिलकर इजरायली और भारतीय महिला का रेप किया और उनके तीन साथी को नहर में फेंक दिया।

तीन साथियों में से एक नहर में लापता हो गया था जिसका शव अब मिल गया। शख्स की पहचान ओडिशा के एक पुरुष पर्यटक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित झील के किनारे तारों को निहारते और संगीत बजाते हुए एक समूह का हिस्सा थे, जब रात करीब 10.30 बजे बाइक सवार तीन लोग उनके पास आए। पुरुषों ने पहले पेट्रोल मांगा और बाद में 100 रुपये मांगे।

जब पर्यटकों ने मना कर दिया, तो हमलावर हिंसक हो गए, उन पर हमला किया और तीन पुरुष पर्यटकों - एक ओडिशा, दूसरा अमेरिका और तीसरा महाराष्ट्र से - को नहर में धकेल दिया। एफआईआर के अनुसार, इसके बाद दो महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया। 

कोप्पल एसपी राम एल अरासिद्दी ने पुष्टि की कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें सामूहिक बलात्कार और हत्या का प्रयास शामिल है। 

अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस की छह टीमें लगाई गई हैं। घायल दो पर्यटकों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि खोजी टीमों ने लापता हुए ओडिशा के व्यक्ति का शव शनिवार को नहर से बरामद किया।

शव को सरकारी उप-मंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गंगावती ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309(6) (चोरी या जबरन वसूली), 311 (मृत्यु या गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से लूट या डकैती), 64 (बलात्कार), 70(1) (सामूहिक बलात्कार), 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए छह विशेष टीमें बनाई गई हैं।

Web Title: Karnataka gang rape case Body of missing person found deceased was companion of Israeli tourist

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे